Giridih News: जिला स्तरीय टीएलएम मेला में गांडेय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जीता प्रथम पुरस्कार
Giridih News: झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से आयोजित जिला स्तरीय टीएलएम मेला में गांडेय प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उम्दा प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार जीता.
बगोदर में आयोजित मेले में जिले के सभी प्रखंडों के चयनित शिक्षकों ने हिस्सा लिया. अंग्रेजी में ए और एन के प्रयोग, हिंदी में पपेट, सामाजिक विज्ञान में सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूकता, संसद भवन, विज्ञान में परिसंचरण तंत्र और गणित में थ्री-डी आकृतियों के पॉपअप से जुड़े टीएलएम बनाकर प्रस्तुत किया. मेला में गांडेय के शिक्षक विजय दास, प्रशांत कुमार रजक, कुमारी ममता, युगल किशोर पंडित, बंदना कुमारी, रंजना राय, नीतू कुमारी, लीलू महतो, प्रदीप गिरी, विधान चन्द्र आजाद, अनुप्रिया बास्की, रोहित महतो, बैजनाथ दास, अबोध मंडल, मनोज कुमार ने भाग लिया. जिले में गांडेय प्रखंड को प्रथम स्थान मिलने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मदन कुमार सिन्हा व बीपीओ श्रद्धा कुमारी ने खुशी जाहिर करते हुए शिक्षकों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है