निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा. इसके बाद हुए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया. इसमें गरही की टीम ने सालबहियार की टीम को एक गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया. मैच के रेफरी मनोज सोरेन व पीटर मुर्मू थे. ग्राम प्रधान मंगरा सोरेन, कांग्रेस नेता धोकल दास, झामुमो नेता मोजाहिद अंसारी, पूर्व मुखिया रघु मरांडी, समाजसेवी सुखदेव हाजरा, तालो मरांडी, रमेश सोरेन ने विजेता व उपविजेता के अलावा तीसरे स्थान पर रही गिधाशिमर व चौथे स्थान पर रही बरवाटोला सीएफसी के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के विवेक टुडू, हीरालाल किस्कू, रंजीत पासवान, राजेश बास्के, शंकर सोरेन, माइकल सोरेन आदि ने योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है