गावां-सतगावां पथ पर मल्हेत के पास बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जाता है कि कोनी निवासी सुधीर मिस्त्री की आठ वर्षीय पुत्री सुजाता कुमारी कुछ महिलाओं के साथ मल्हेत के पास सड़क पार कर रही थी. इसी बीच मंझने से चूजा बेचकर आ रहे एक बाइक सवार ने बच्ची को धक्का मार दिया. बच्ची सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उसे 108 एंबुलेंस के सहयोग से गावां अस्पताल लाया गया, जहां बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना में बच्ची का दाहिना पैर टूट गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है