Giridih News: संदेहास्पद स्थिति में युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

भेलवाघाटी थानांतर्गत जगशिमर गांव में सोमवार को एक युवती की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका का शव पड़ोसी के घर में पाया गया. घटना की सूचना पर जगशिमर गांव पहुंची भेलवाघाटी पुलिस ने ग्रामीण भुवनेश्वर यादव के घर से शव को बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 12:32 AM

मौत का कारण स्पष्ट नहीं :

जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि जगशिमर गांव में युवती का शव उसके पड़ोसी के घर में है. सूचना पर भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, एसआई नंद कुमार यादव, एएसआई धर्मेंद्र सिंह, बुद्धिनाथ मार्डी मौके पर पहुंचे और भुवनेश्वर यादव के घर में खाट पर पड़े युवती के शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि युवती की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. उसके गले में फंदे का दाग उभरा हुआ था.

मृतक के पिता सुबह ही खेत चले गये थे :

मृतक युवती के पिता रोहन यादव उर्फ चरकू ने बताया कि सोमवार की सुबह से अपने खलिहान में काम कर रहे थे. दिन के 11 बजे उसकी बेटी सीमा कुमारी (20) की मौत की सूचना मिली. खलिहान से घर पहुंचने पर उसकी पुत्री का शव भुवनेश्वर के घर में पड़ा हुआ मिला. उन्होंने बताया कि उसकी बेटी सीमा की शादी चकाई थाना क्षेत्र के ठाकुरशेर गांव में दो वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद से सीमा अपने मायके में ही रह रही थी.

अंत्य परीक्षण को शव भेजा गया गिरिडीह :

इधर, भुवनेश्वर यादव के घर में मौजूद उसकी पुत्री रीना देवी ने बताया कि उसके भाई अजय उर्फ खीरू हैदराबाद में मजदूरी करता है. उसके माता-पिता सोमवार को सुबह ही खेत में काम करने चले गये थे. करीब 11 बजे दिन में गांव के ही दो-तीन लोगों ने मृतक सीमा के शव को उसके घर में खाट पर रख दिया. इधर, भेलवाघाटी पुलिस ने शव का पंचनामा कर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया.

थाने में कोई शिकायत नहीं :

थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार ने बताया युवती का शव उसके पड़ोसी के घर में बरामद किया गया है. इस मामले में पीड़ित परिवार ने न तो फर्द बयान दिया और न ही खबर लिखे जाने तक कोई आवेदन ही दिया गया है. मामले में जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version