Giridih News: सरकारी विद्यालय का ताला तोड़कर सामानों की चोरी
Giridih News: जानकारी मिलते ही अध्यक्ष निपु कुमार सिंह व सचिव डॉ जफरुल हक रसोई घर के अंदर गए. इस दौरान चार डग, स्टील की दो बाल्टी, गैस चूल्हा चोरी की पुष्टि हुई. चोरी किए गए सामानों की कीमत लगभग दस हजार बताई जा रही है. इधर अध्यक्ष और सचिव ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ साथ बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी.
उत्क्रमित उच्च विद्यालय चपुआडीह के रसोई घर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार की रात कई सामानों की चोरी कर ली. बुधवार सुबह जब विद्यालय के शिक्षक स्कूल पहुंचे तब रसोई घर का ताला टूटा देख उन्हें चोरी की जानकारी हुई. जानकारी मिलते ही अध्यक्ष निपु कुमार सिंह व सचिव डॉ जफरुल हक रसोई घर के अंदर गए. इस दौरान चार डग, स्टील की दो बाल्टी, गैस चूल्हा चोरी की पुष्टि हुई. चोरी किए गए सामानों की कीमत लगभग दस हजार बताई जा रही है. इधर अध्यक्ष और सचिव ने इस संबंध में शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ साथ बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों की छानबीन कर कार्रवाई की मांग की है. बताया जाता है कि विद्यालय में चहारदीवारी भी है लेकिन चोरों ने मेन गेट का ताला बिना तोड़े ही अंदर प्रवेश किया और घटना को अंजाम दिया है. इधर विद्यालय में विभाग से सीसीटीवी लगाने की मांग प्रबंधन समिति के सदस्यों ने की. कहा की विद्यालय में विभाग की ओर से पर्याप्त संख्या में संसाधनों की ब्यवस्ता की है, लेकिन इन सामानों की सुरक्षा के लिए कोई रात्रि प्रहरी नही है जिससे सामानों की सुरक्षा भगवान भरोसे है. कहा की कम से कम सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है