Giridih News: दुग्ध शीतलक केंद्र का प्रमुख ने किया उद्घाटन

Giridih News: फिटकोरिया पंचायत के पतरोडीह गांव में दो हजार लीटर क्षमता के दुग्ध शीतलक केंद्र का मंगलवार को प्रमुख मीना देवी ने उद्घाटन किया. इस मौके पर आसपास के किसान मौजूद थे.

By Prabhat Khabar News Desk | February 11, 2025 11:04 PM
an image

झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति की इकाई मेधा डेयरी की देखरेख में केंद्र का संचालन होगा.

संग्रहित दूध भेजा जायेगा देवघर :

बताया जाता है कि इस केंद्र में आसपास के गांवों के जिन किसानों के पास दुधारू गाय, भैंस होने के बावजूद बाजार की उपलब्धता नहीं है, उन किसानों के लिए सहूलियत होगी. किसानों के दूध की गुणवत्ता की जांच के आधार पर उसे भुगतान किया जायेगा.

शीतलक केंद्र में तीन से चार दिनों तक इस दूध की गुणवत्ता बनी रहेगी. संग्रहित दूध को देवघर में संचालित प्लांट में भेजा जायेगा. मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा इस केंद्र से स्थानीय किसान लाभान्वित होंगे. किसानों को दूध बेचने के लिए इधर-उधर भटकने राहत मिल जायेगी और समय पर राशि का भी भुगतान हो जायेगा.

उन्होंने अन्य किसानों से भी संभावनाओं से भरे इस क्षेत्र में आगे आने की अपील की. मौके पर देवघर डेयरी प्लांट के प्रमुख ललन मिश्रा, सुनील कुमार यादव, खुर्शीद अनवर हादी समेत कई किसान उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version