Giridih News: गृह मंत्री अमित शाह के आगमन से पहले कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने झारखंडधाम पहुंचे हिमंता बिश्वा सरमा, बोले- चंद दिनों की मेहमान है सोरेन सरकार

Giridih News: हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है. ये घुसपैठिए गरीब आदिवासियों को सता रहे हैं. उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं. जो धर्मांतरण नहीं करना चाहते, उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं. कहा कि झारखंड रत्न गर्भा है. यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:21 PM
an image

असम के मुख्यमंत्री और झारखंड भाजपा के विधानसभा सह चुनाव प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. सरकार चंद दिनों की मेहमान है. श्री सरमा गुरुवार को झारखंडधाम में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. यहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य सरकार बांग्लादेशी घुसपैठियों को पनाह दे रही है. ये घुसपैठिए गरीब आदिवासियों को सता रहे हैं. उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं. जो धर्मांतरण नहीं करना चाहते, उन्हें तरह-तरह की यातनाएं दी जाती हैं. कहा कि झारखंड रत्न गर्भा है. यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार ने पांच वर्षों में राज्य हित में एक भी उल्लेखनीय कार्य नहीं किया है. सिवाय डेमोग्राफी बदलने की. कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलती है. सारी योजनाएं सबके लिए बनाती है. कोई भेदभाव नहीं करती है, जबकि हेमंत सोरेन की सरकार की अधिकांश योजनाएं खास लोगों को लाभ पहुंचाने अथवा सस्ती लोकप्रियता के लिए है.

भाजपा सभी 81 सीटों पर जीत हासिल करेगी

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भाजपा पर राज्य के बाहर के नेताओं को यहां उतारने के बयान पर श्री सरमा ने कहा कि देश सबका है. क्या राहुल गांधी झारखंड नहीं आयेंगे. कांग्रेस प्रभारी मीर साहब कहां के हैं? एक सवाल के जवाब में असम के सीएम ने कहा कि चुनाव आने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी तो घूम रहे हैं. कहा कि झारखंड भाजपा की देन है. झारखंड का जन्म पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में हुआ. भाजपा के लिए यह मातृभूमि है. भाजपा ही झारखंड का विकास करेगी. उन्होंने दावा किया कि झारखंड का जो माहौल है, उसे देखने से लगता है कि भाजपा सभी 81 सीटों पर जीत हासिल करेगी. राज्य सरकार द्वारा गुजरात के व्यापारियों को लेकर दिये गये बयान के संदर्भ में सीएम ने कहा कि सरकार के पास पूरा तंत्र है. कोई गलत किया है तो उस पर कार्रवाई करे. बातचीत में उन्होंने गांधी परिवार पर भी हमला बोला. इससे पूर्व श्री सरमा ने हैलीपेड व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान भाजपाइयों ने उनका भव्य स्वागत किया. मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय, विधायक केदार हाजरा, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, चुन्नूकांत, अशोक उपाध्याय, दिनेश यादव, विनय सिंह, प्रो. विनिता कुमारी, दारा हाजरा, कामेश्वर पासवान, डाॅ शैलेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, नागेंद्र महतो, प्रणव वर्मा, शालिनी बैसखियार, उषा कुमारी, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, विजय चौरसिया, नवीन सिन्हा, ओमप्रकाश राय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version