Giridih News: डुमरी समेत कई थानों के प्रभारी बदले गये
Giridih News: डुमरी का थाना प्रभारी प्रणीत पटेल को बनाया गया है. जबकि आलोक कुमार सिंह सरिया थाना और सुमन कुमार निमियाघाट थाना के प्रभारी बनाये गये हैं. इसके अलावे राजेंद्र प्रसाद को डुमरी अंचल का सर्किल इंस्पेक्टर, रोहित कुमार महतो को जमुआ अंचल का सर्किल इंस्पेक्टर और डुगन टोपनो को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया है.
एसपी डॉ विमल कुमार ने गिरिडीह जिले के कई थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है. इसके साथ ही नये थाना प्रभारियों के पदस्थापन की सूची भी जारी की है. डुमरी का थाना प्रभारी प्रणीत पटेल को बनाया गया है. जबकि आलोक कुमार सिंह सरिया थाना और सुमन कुमार निमियाघाट थाना के प्रभारी बनाये गये हैं. इसके अलावे राजेंद्र प्रसाद को डुमरी अंचल का सर्किल इंस्पेक्टर, रोहित कुमार महतो को जमुआ अंचल का सर्किल इंस्पेक्टर और डुगन टोपनो को ट्रैफिक इंस्पेक्टर बनाया गया है. डुमरी में थाना प्रभारी रहे प्रिनन को मुफस्सिल थाना, सरिया के अरविंद कुमार सिंह और निमियाघाट के थाना प्रभारी राणा रणविजय सिंह को नगर थाना में पदस्थापित किया गया है. साथ ही राजेश रंजन को पुलिस लाईन से अभियोजन कोषांग और विजय कुमार को पुलिस लाईन से साइबर कोषांग में स्थानांतरित किया गया है.
पचंबा के तीन पुलिस कर्मी निलंबित
पचंबा थाना में मारपीट के मामले को लेकर तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि पचंबा थाना में दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इस मामले को लेकर गिरिडीह के एसपी ने डीएसपी टू कौशर अली को जांच का आदेश दिया था. जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि दोनों पक्ष आपस में मारपीट कर रहे थे, लेकिन थाना में तैनात पुलिस कर्मी ने बीच बचाव का कोई पहल नहीं किया. एसपी डॉ विमल कुमार ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में प्रथम द्ष्टया इन तीनों को दोषी पाया गया है. रिपोर्ट के आधार पर आरके सिंह, जितेंद्र सिंह और अरूण कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जांच-पड़ताल अभी जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है