Giridih News: पांच किलोमीटर के सफर में लग जाते हैं 45 मिनट, लोग हलकान
Giridih News:
इसे विडंबना कहें या सिस्टम की लाचारी, गिरिडीह के लोगों को पांच किलोमीटर की दूरी 45 मिनट में तय करनी पड़ी है. यह हाल है पचंबा से लेकर गिरिडीह जेपी चौक तक का. इस सड़क की जर्जर स्थिति, लचर ट्रैफिक व्यवस्था और टोटो चालकों के द्वारा बेतरतीब तरीके से वाहनों का संचालन करने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है और परेशानी आम व खास को झेलना पड़ता है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह की उपनगरी पचंबा से गिरिडीह शहर की दूरी लगभग पांच किमी है. जाम के कारण पचंबा अंडरपास से लेकर गिरिडीह जेपी चौक तक पहुंचने में लोगों को 45 मिनट का समय लगता है. इस दूरी को तय करने में लोगों का पसीना छूट जाता है. चार पहिया वाहनों की बात क्या करें, दो पहिया वाहन चालकों को भी परेशानी से जूझते हुए सफर तय करना पड़ रहा है. यह स्थिति आज की नहीं है पिछले कई माह से इस रास्ते से गुजरने वाले लोग परेशानी से जूझते हुए यात्रा कर रहे हैं. गिरिडीह-पचंबा पथ पर काफी संख्या में वाहनों का परिचालन होता है. इस रास्ते से होकर लोग कोडरमा-पटना समेत अन्य जिलों की भी दूरी तय करते हैं. जाम की वजह से प्राय: प्रत्येक चौक पर वाहनों को रुक-रुककर गंतव्य स्थान तक पहुंचाना पड़ता है. पचंबा से जेपी चौक गिरिडीह के बीच पचंबा बाजार, बिशनपुर, पचंबा थाना मोड़, बोड़ो, मोहनपुर, अलकापुरी, भंडारीडीह, नेताजी चौक, आंबेडकर चौक पड़ता है. इस सड़क के अगल-बगल अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. इस सड़क के बगल में कई अस्पताल, स्कूल व मार्केट भी अवस्थित है, जहां लोगों के आने-जाने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में ऑटो और टोटो का जमावड़ा लगा रहता है. मनमाने तरीके से टोटो को जहां-तहां खड़ा कर दिया जाता है. वहीं सड़क कई स्थानों पर खराब है. लिहाजा वाहनों के परिचालन में मुश्किल आती है. स्थानीय लोगों द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने की मांग की जा रही है. बता दें कि जमुआ चौक से चितरडीह के रास्ते पचंबा की दूरी लगभग 28 किमी है और इस दूरी को तय करने में वाहन चालकों को लगभग 30 मिनट का समय लगता है. वहीं पचंबा से गिरिडीह जेपी चौक पहुंचने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है.
क्या कहते हैं स्थानीय लोग
गिरिडीह शहरी क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से लचर है. इसका खामियाजा आम जनता को प्रतिदिन भुगतना पड़ता है. अभी गिरिडीह से पचंबा आने-जाने में काफी परेशानी होती है. अक्सर जाम लगा रहता है. रोड खराब रहने से आवागमन में समय भी लगता है और परेशानी भी होती है. टोटो चालक जहां-तहां वाहन लेकर घुस जाते हैं और जाम की समस्या पैदा करते हैं. इस दिशा में प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है.– सदानंद प्रसाद वर्मा, पचंबा
गिरिडीह से पचंबा आवागमन में लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जाम के कारण बड़ों के अलावे स्कूली बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस सड़क के किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. वहीं टोटो चालकों की कारस्तानी से अन्य वाहन चालक परेशान होते हैं. जनता को सुविधा प्रदान की दिशा में प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है. ताकि सुचारू रूप से लोग आना-जाना कर सके. – अमर कुमार सिन्हा, शास्त्रीनगर
– उज्जवल तिवारी, गिरिडीह
इस सड़क पर सुबह आठ बजे के बाद जाम लगने का जो सिलसिला प्रारंभ होता है वह देर शाम तक रहता है. इससे आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्कूलों में बच्चों के छुट्टी के दौरान विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अभिभावकों को भी कठिनाई होती है. जिला प्रशासन से मांग है कि नागरिकों की सुविधा को देखते हुए उचित कदम उठाया जाय. ताकि यातायात व्यवस्था सुलभ हो सके. – आशीष कुमार, इंद्रपुरी
विधायक की पहल पर गिरिडीह-पचंबा सड़क चौड़ीकरण कार्य प्रारंभ
झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर गिरिडीह पचंबा सड़क चौड़ीकरण का प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है. चूंकि इस मार्ग पर अक्सरां जाम की समस्या के साथ-साथ सड़क जर्जर रहने के कारण लोगों की परेशानी को देखते हुए विधायक श्री सोनू ने विभागीय स्तर से पहल कर योजना की स्वीकृति दिलाते हुए पिछले दिनों सड़क चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया था. इस संबंध में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लगभग 40 करोड़ की राशि से गिरिडीह-पचंबा पथ का कायाकल्प होने जा रहा है. सड़क के अगल-बगल लगे बिजली पोल की शिफ्टिंग के लिए अलग से पांच करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है. कार्य एजेंसी द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. बिजली पोल की शिफ्टिंग के बाद निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. श्री सिंह ने बताया कि यह सड़क गिरिडीह की लाइफ लाइन है. इस सड़क से होकर जिले के सात-आठ प्रखंडों के लोग आवागमन करते हैं. जर्जर सड़क की समस्या से जनता को राहत प्रदान करते हुए यातायात व्यवस्था को दुरूस्त कराने के उदेश्य से विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने राज्य सरकार से गिरिडीह-पचंबा सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान करायी है. कार्य एजेंसी को एक वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करना है. वैसे बिजली पोल की जल्द शिफ्टिंग होने पर छह माह के अंदर गिरिडीह की जनता को नई सड़क का सौगात मिल जायेगी. बताया कि सड़क चौड़ीकरण के साथ डिवाइडर, पथवे व नाला का निर्माण किया जाना है. साथ ही लाइट्स की व्यवस्था की जानी है. उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण होने से गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावे जिले के सात-आठ प्रखंडों की जनता को राहत मिलेगी. साथ ही जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है