Giridih News: जन शिकायत कार्यक्रम में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद के, अधिकारियों के सामने क्यों भावुक हुई एक मां

Giridih News: गिरिडीह के जन शिकायत कार्यक्रम में जारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर शामिल हुए. इस कार्यक्रम में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित आए.

By Sameer Oraon | December 18, 2024 9:13 PM
an image

गिरिडीह : पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बुधवार को गिरिडीह पुलिस ने नगर भवन में जन शिकायत कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मौके पर हजारीबाग रेंज के डीआईजी सुनील भास्कर, एसपी डॉ विमल कुमार, सीओ मोहम्मद असलम समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस शिविर में सबसे अधिक मामले जमीन विवाद से संबंधित आए. वहीं, एक मां अपने लापता दिव्यांग पुत्र की ढूंढने की गुहार लगायी. इस दौरान उनकी आंखें डबडबा गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि इस कार्यक्रम का उदेश्य जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर उसका समाधान करना है.

डीआईजी सुनील भास्कर बोले- गुड गर्वेंनेंस की दिशा में ये बेहतर कदम

डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि झारखंड सरकार व पुलिस मुख्यालय के गुड गर्वेंनेंस की दिशा में यह सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि जब तक समाज में प्रगति नहीं होगा, तब तक सारी समस्याओं का निदान नहीं हो पाएगा. उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम काफी तेजी से बढ़ रहा है. अपराधी साइबर फ्रॉड करने के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं.

साइबर अपराधी ठगी के लिए अपना रहे नये तरीके

डीआईजी सुनील भास्कर ने कहा कि अभी हाल के दिन में साइबर अपराधियों ने नए तरीके को अपनाया है. अपराधी अब लोगों को डिजिटल अरेस्ट करने से संबंधित फोन कर रहे हैं. वह लोगों को फोन करके बोलता है कि आपका बेटा या अन्य कोई को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है. अगर उन्हें बचाना है तो इतने पैसे लगेंगे. लोग कुछ समझने से पहले उन्हें पैसा दे देते हैं. बाद में उन्हें पता चलता है कि उनके अकाउंट से सारे पैसे खाली हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जब भी ऐसा फोन आए तो लोगों को सबसे पहले आए हुए नंबर का वेरीफाई करना चाहिए.

शिकायतों का जल्द होगा निष्पादन : एसपी

इस मौके पर गिरिडीह एसपी डा. विमल कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लोग सीधा हमसे जुड़ सकते हैं. पिछली बार 10 सितंबर 2024 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में 229 मामले आये थे जिसमें से लगभग का निष्पादन हो चुका है और जो भी मामला थाना से जुड़ा हुआ नहीं था उसे संबंधित विभागों में प्रेषित कर दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग इस कार्यक्रम में आकर शिकायत दर्ज नहीं कर पायें हैं वह वाटसएप्प के जरिये थाना और स्वयं उनके पास शिकायत कर सकते हैं. कहा कि शिकायतों का जल्द निष्पादन होगा. एसपी डा. कुमार ने पारिवारिक विवाद से जुड़े मामले को महिला थाना को निपटाने का निर्देश दिया. साथ ही मुफ्फसिल व पचंबा थाना प्रभारी को जमीन विवाद से संबंधित मामलों को गंभीरता के साथ निपटाने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद

कार्यक्रम में इनके अलावे एएसपी सुरजीत कुमार, एसडीपीओ जीत वाहन उरांव, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, साइबर डीएसपी आबिद खान, इंस्पेक्टर मंटु कुमार, ममता कुमारी, कमाल खान, नगर थाना प्रभारी शैलेस प्रसाद, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार, बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौश, बेंगाबाद सीओ प्रियंका कुमारी आदि मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand News: झारखंड की दुष्कर्म पीड़िता का हाल जानने गुजरात पहुंचीं मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, सौंपा चार लाख का चेक

जमीन संबंधित आये सबसे अधिक मामले

कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से बातचीत डीआईजी सुनील भाष्कर ने कहा कि झारखंड में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का द्वितीय चरण का आयोजन हो रहा है. झारखंड सरकार और डीजीपी के निर्देश पर जिले में यह कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना गया और समस्याओं के निदान का प्रयास किया गया है. उन्होंने नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुल 26 मामले आये हैं. उन्होंने कहा कि 10 मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कर दिया गया है. बाकी में पुलिस अधीक्षक और डीसीएलआर अपने स्तर से मामलों का निष्पादन करेंगे. उन्होंने बताया कि अधिकांश मामला जमीन संबंधित विवाद से जुड़ा हुआ है. कहा कि शांति व्यवस्था के साथ जिनका जो हक है उन्हें उनका हक दिलाया जायेगा.

जन शिकायत कार्यक्रम में कम संख्या में पहुंचें शिकायतकर्ता

जन शिकायत कार्यक्रम में कम संख्या में शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति रही. हालांकि नगर थाना, पचंबा थाना एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र से कई लोग पहुंचें थे. जबकि बेंगाबाद, गांडेय, अहिल्यापुर, ताराटांड़ थाना क्षेत्रों से शिकायतकर्ताओं की संख्या कम रही.

कोई छेड़खानी तो कोई प्रताड़ना से है परेशान

पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक के आदेशानुसार बुधवार को नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जन शिकायत के तहत कोई छेड़खानी तो कोई प्रताड़ना से परेशान होकर न्याय की उम्मीद लेकर पहुंची थी. इसी कड़ी में अपने लापता दिव्यांग पुत्र की खोज में मां की पथरा गई आंखें भी न्याय की तलाश में पुलिस के वरीय अधिकारियों के समक्ष न्याय की गुहार लगाने आयी थी. इसके अलावे जमीन विवाद, पारिवारिक विवाद और वृद्धा पेंशन से संबंधित मामले आये.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 26 मामले सामने आए

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में कुल 26 मामले आये. इन तमाम मामलों को लेकर डीआईजी सुनील भाष्कर ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया है. जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के दौरान बिरनी प्रखंड से पहुंची एक नाबालिग युवती ने उसके साथ हुए छेड़खानी की घटना का जिक्र करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. छेड़खानी की घटना को लेकर वह बिरनी थाना में आवेदन दी है, जिसमें दो युवकों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. घटना 27.11.2024 की है. उसने कहा कि एक माह से वह बिरनी थाना का चक्कर लगा रही है लेकिन अब तक न्याय नहीं मिला है. दोषियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है. इस वजह से वह काफी डरी हुई रहती है. उसने न्याय की गुहार लगायी है.

किसी ने लगाया ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप

इधर, बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छछंदो निवासी मोहम्मद फकरूद्दीन की पुत्री निखत प्रवीण ने अपने ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कार्यक्रम के दौरान निखत ने अपने पति स्व. इबरार खान की संपत्ति में हिस्सेदारी और स्वयं उसके सामान को दिलाने की गुहार लगायी. उसने कहा कि उसकी चार साल की एक बेटी है.

मां ने लापता दिव्यांग पुत्र के बरादगी की लगायी गुहार

कार्यक्रम के दौरान हिरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा से पहुंची अंशु मसोमात ने अपने लापता दिव्यांग पुत्र 18 वर्षीय आनंद कुमार की बरामदगी की गुहार लगायी. वह अपनी बातों को कहते-कहते रोने लगी. उसने बताया कि 01.07.24 को उसका पुत्र धनवार से लापता है. उसने थाना में आवेदन भी दिया है. लेकिन अब तक उसके पुत्र की बरामदगी नहीं हो पायी है. उसने पुलिस के वरीय अधिकारियों से अपने पुत्र को खोज निकालने की गुहार लगायी. इसके अलावे अरगाघाट निवासी प्रवीण राणा, मकतपुर के संतोष कुमार गुप्ता, मकतपुर की ममता, भंडारीडीह आजाद नगर की सबिता देवी, झिंझरी मोहल्ला के मुकेश मंडल आदि ने अपने-अपने मामलों को रखकर न्याय की गुहार लगायी है. इनमें जमीन से जुड़ा हुआ मामला अधिक था.

जन शिकायत समाधान शिविर में आये आवेदन निष्पादन के लिए सौंपे गये

पुलिस महानिदेशक के आदेश के आलोक में व गिरिडीह एसपी के निर्देशानुसार खोरीमहुआ अनुमंडल क्षेत्र के धनवार थाना परिसर में बुधवार को खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में जन शिकायत समाधान शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान प्राप्त आवेदन संबंधित विभाग को निष्पादन के लिए सौंपे गये. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि सर्वाधिक मामले जमीन से संबंधित, कुछ मामले पारिवारिक विवाद के और कुछ थाना से संबंधित हैं. कार्यक्रम में बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, धनवार थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार पाल, हीरोडीह थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल, घोड़थम्भा ओपी प्रभारी शंभूनाथ ईश्वर व परसन ओपी प्रभारी सुनील कुमार सहित जमुआ इंस्पेक्टर व अंचल कर्मी सहित बड़ी संख्या में शिकायत लेकर आये ग्रामीण मौजूद थे.

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में दस मामले आये

बगोदर प्रखंड के पंचायत सचिवालय औरा में गिरिडीह पुलिस के जन शिकायत व समाधान को लेकर जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया. बगोदर-सरिया एसडीओ धनंजय कुमार राम, इंस्पेक्टर ज्ञानरंजन सिंह, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, बगोदर बीडीओ निशा कुमारी, सीओ मुरारी नायक मौजूद थे. इस दौरान बगोदर प्रखंड के विभिन्न गांवों से जमीन-पासपोर्ट संबंधी दस मामले सामने आये. शिविर में बगोदर बाजार निवासी संजय कुमार का पड़ोसी के साथ, पोखरियाडीह सरिया निवासी छोटू मंडल के मकान में तालाबंदी, औरा के अनवर अंसारी ने जमीन रजिस्ट्री से संबंधी, बालक ग्राम की मीना देवी का गोतनी के साथ विवाद के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया गया. मौके पर पीएलवी सीमा कुमारी, एएसआई सविता कुमारी, हल्का कर्मचारी प्रमोद पासवान, भाजपा नेता महेश मिश्रा, पूर्व मुखिया महेश कुमार, रघु सोनी, समाजसेवी मो अमजद आदि मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में जन शिकायत कार्यक्रम को लेकर जबरदस्त उत्साह, जमीन विवाद समेत कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन

Exit mobile version