12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: जेबीकेएसएस ने किया करम महोत्सव का आयोजन, शामिल हुए जयराम

Giridih News: जयराम महतो ने कहा कि करमा हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा पर्व है. यह पर्व त्याग तप को दर्शाता है. लड़कियां 24 घंटे निर्जल उपवास के साथ पर्व करती हैं. आठ दिनों तक नदी से जावा उठाने के बाद आंगन में रख कर उसे सुबह- शाम करमा के गीतों पर झूमर गाती हैं. साथ ही इस दौरान कई नियमों का भी पालन करती हैं.

अडवारा में झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) के बैनर तले सोमवार को विराट करम महोत्सव का आयोजन किया गया. करम महोत्सव की शुरुआत ग्रामीण युवतियों व महिलाओं ने अखरा में जावा को स्थापित और पूजा कर की. महोत्सव में मुख्य रूप से जेबीकेएसएस के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो, पूजा महतो उपस्थित थे. इस दौरान करमा पर्व पर आधारित गीतों पर बच्चियों व युवतियों ने नृत्य प्रस्तुत किया. संबोधित करते हुए जयराम महतो ने कहा कि करमा हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा पर्व है. यह पर्व त्याग तप को दर्शाता है. लड़कियां 24 घंटे निर्जल उपवास के साथ पर्व करती हैं. आठ दिनों तक नदी से जावा उठाने के बाद आंगन में रख कर उसे सुबह- शाम करमा के गीतों पर झूमर गाती हैं. साथ ही इस दौरान कई नियमों का भी पालन करती हैं. उन्होंने करमा महोत्सव के बहाने इस बार जेबीकेएसएस को आने वाले चुनाव में अपना समर्थन देने की भी बात कही. इधर, समिति के सदस्य भी करमा के गीतों पर जमकर थिरके. गांव के पुरुषों भी मांदर व ढोल की थाप पर झूमते देखे गये. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी थी. मौके पर जेबीकेएसएस के केंद्रीय महासचिव दिनेश साहू, प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो, मनोज यादव, डेगलाल महतो, धर्मपाल महतो, प्रेम नायक, ललीता कुमारी, प्रेम कुमार, शशि ठाकुर, कुंजलाल साव, मनोज कुमार, गणपत महतो, त्रिलोकी महतो, चंद्रदेव महतो, बिनोद कुमार समेत मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष उमेश महतो व डेगलाल महतो तथा संचालन संजय कुमार ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें