Giridih News: यीशु ख्रीस्त राजा तेरा राज आवे… के नारों के साथ निकली शोभायात्रा

Giridih News: Jesus Christ King, may your rule come

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:50 AM

ख्रीस्त हमारा राजा है, तेरा राज आवे..सरीखे नारों के साथ रविवार को मसीही समयदाय ने विभिन्न क्षेत्रों में शोभायात्रा निकाली. शोभा यात्रा के बाद विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा (मिस्सा बलिदान) का आयोजन किया गया. गिरिडीह शहरी क्षेत्र के मोहनपुर स्थित कैथोलिक चर्च में ख्रीस्त राजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर उपस्थित मसीही समाज के लोगों ने चर्च कैंपस में यीशु मसीह के राजतंत्र का स्मरण किया. बताया गया कि इस पर्व का मूलमंत्र मसीही भाई जो धर्म से भटके हुए हैं उन लोगों में ईश्वर के प्रति श्रद्धा और विश्वास बढ़ाना है. इधर संत पीयूष चर्च महेशमुंडा में ख्रीस्त राजा का पर्व के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. मौके पर फादर मशीचरण व फादर मॉरिस ने संयुक्त रूप से मिस्सा पूजा की. प्रार्थना सभा में मसीही समुदाय से जुड़े काफी संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने भाग लिया. फादर मशिचरण ने कहा कि जब दुनिया में अराजकता का माहौल बन गया था और पूरी दुनिया में अशांति फैली थी तब हर किसी को सुख-शांति एवं प्रेम की तलाश थी. ऐसी विषम परिस्थिति में शांति की तलाश केवल और केवल परम पिता परमेश्वर पर आकर रुकी. उन्होंने अपने इकलौते पुत्र यीशु ख्रीस्त को दुनिया में भेजा, ताकि संसार में शांति एवं प्रेम स्थापित हो सके. कहा कि ख्रीस्त राजा के पर्व में विशेष रूप से ईसा मसीह को राजा के रूप में घोषित किया जाता है. प्रभु यीशु मसीह ईश्वर होने के नाते ना केवल स्वर्ग और पृथ्वी के राजा हैं. यीशु मसीह राजा तो हैं ही लेकिन उनका शासन केवल अधिकार चलाने के लिए नहीं, बल्कि सेवा करने व मुक्ति प्रदान करने के लिए भी है. कहा कि कि प्रभु यीशू सत्य , प्रेम ,दयालुता, धार्मिकता, पाप क्षमा करने वाला उदाहरकर्ता है. इधर मिस्सा पूजा के पश्चात धार्मिक जुलूस निकाला गया. जो संत पीयूष चर्च से शुरू होकर निर्मला कन्या मध्य विद्यालय में समाप्त हुआ. शोभायात्रा के दौरान मसीही समुदाय के लोग भक्ति भाव में प्रार्थना और गीत गा रहे थे. निरंतर प्रभु यीशु की जय, ख्रीस्त राजा की जय का नारे लगा रहे थे. शोभायात्रा के क्रम में निर्मला मवि व बालिका उवि की छात्राओं द्वारा प्रभु यीशु व बाईबल की झांकी भी प्रदर्शित की गयी.मौके पर सुमन कुजूर, रोहित मिंज, विनोद सुलेमान टोपनो, जॉन बा, विमल केरकेट्टा समेत काफी संख्या में मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version