Giridih News: झारखंडियों का हो रहा दमन : जयराम महतो

Giridih News: शैक्षणिक व स्वास्थ्य व्यवस्था, जल जंगल जमीन की सुरक्षा, नौकरी का सपना टूट गया. यहां झारखंडियों का दमन हो रहा है. झारखंड बाबा का ढाबा बन गया है, कोई भी आये और खाये. उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 11:35 PM

सिहोडीह आम बागान में सोमवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के बैनर तले बदलाव संकल्प महासभा हुई. मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो ने कहा कि राज्य गठन के 24 वर्ष बाद भी झारखंड राज्य अलग करने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ. शैक्षणिक व स्वास्थ्य व्यवस्था, जल जंगल जमीन की सुरक्षा, नौकरी का सपना टूट गया. यहां झारखंडियों का दमन हो रहा है. झारखंड बाबा का ढाबा बन गया है, कोई भी आये और खाये. उन्होंने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सीजीएल परीक्षा का पेपर लीक हो रहा है. इस धांधली का जिम्मेदार कौन होगा. कहा कि विभिन्न राजनीतिक दल के नेता कहते हैं कि हम बाहरी-भीतरी की बात करते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हम झारखंडी खतियान व भाषा की बात करते हैं. वर्तमान में राज्य में 30-35 हजार एजेंसियां काम कर रही है. इसमे एक भी झारखंडी नहीं. लेकिन, इन सब पर कोई आवाज नहीं उठाता. पत्थर दिल होकर सरकार नौकरियों को बेच रही हैं. उन्होंने गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू पर झंडा मैदान में सभा की अनुमति नहीं मिलने के लिए साजिश करने का आरोप लगाया. कहा कि मैदान किसी की जागीर नहीं है. जनता चुनाव में इसका हिसाब लेगी. कहा कि गिरिडीह में हजारों कंपनी है. उससे निकलने वाले धुएं को क्यों बंद नहीं किया जा रहा है.

ड्रेस कोड बदलने के नाम पर हुआ 28 अरब का बंदरबांट

जयराम ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक कार्यकाल में मजदूरों को 20 करोड़ मुआवजा दिलाया, नियोजन के तहत नौकरी दिलायी. नन मैट्रिक को मंत्री बनाने से विकास संभव नहीं है. यहां तो ड्रेस कोड बदलने के नाम पर करीब 28 अरब का बंदरबांट हो गया. कहा कि उन्हें एक बार मौका दीजिये, ऑन द स्पॉट फैसला होगा. हम सरकार में आये तो स्थानीय नीति, नियोजन नीति बनेगी. शिक्षा नीति के साथ स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जायेगा. राजेश यादव ने कहा कि झारखंड सरकार ने चार साल में कुछ नहीं किया, पांचवें साल में सौगात दे रही है. बिजली बिल माफी, केसीसी माफी, महिलाओं को एक हजार दे रही है. यह अफरातफरी इसलिए है कि चुनाव में लाभ मिल सके. केंद्र व राज्य सरकार ने झारखंड को गर्त में डाला है. जेएलकेएम के नवीन चौरसिया, जिलाध्यक्ष रॉकी नवल, पूजा महतो, सैफ आलम, फरजान खान, राजदेश रत्न, प्रो. जगन्नाथ सिंह, सानिया परवीन, सुनीता सिंह ने भी अपने विचार रखे. संजय यादव, यमुना मंडल, रविकांत मंडल, अर्जुन यादव, विकास झारखंडी, कुलदेव मंडल, प्रकाश वर्मा, सोनू पटेल, रोहित दास, मोतीलाल महतो, इकबाल अंसारी, धर्मपाल महतो,आजाद हुसैन आदि मौजूद थे. इस दौरान गायक सूरज तालूक व सावित्री कर्मचार ने गीत पेश किया.

समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए नवीन चौरसिया

महासभा में समाजसेवी नवीन कुमार चौरसिया अपने समर्थकों के साथ जेएलकेएम में शामिल हुए. कहा कि दो साल पहले क्रांतिकारी योद्धा का उदय हुआ. केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो के संघर्ष से कारवां बढ़ रहा है. कहा कि बदलाव संकल्प महासभा में हम सभी संकल्प लेते हैं कि बदलाव लाकर दम लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version