Giridih News: भाजपा की परिवर्तन सभा के खिलाफ जवाबी हमला करने की तैयारी में जुटा झामुमो
Giridih News: भाजपा की परिवर्तन सभा के खिलाफ अब झामुमो द्वारा जवाबी हमला किया जा रहा है. झारखंड युवा मोर्चा के नेतृत्व में सम्मेलन सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में झायुमो का सम्मेलन हो चुका है और अब गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन सह कार्यशाला 30 सितंबर को आहूत है.
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले का राजनीतिक तापमान बढ़ने लगा है. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा की परिवर्तन सभा आयोजित की जा चुकी है. भाजपा की परिवर्तन सभा के खिलाफ अब झामुमो द्वारा जवाबी हमला किया जा रहा है. झारखंड युवा मोर्चा के नेतृत्व में सम्मेलन सह कार्यशाला आयोजित की जा रही है. गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में झायुमो का सम्मेलन हो चुका है और अब गांडेय विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन सह कार्यशाला 30 सितंबर को आहूत है. गिरिडीह कॉलेज स्थित बहुउद्देशीय भवन में झायुमो का गांडेय विस स्तरीय सम्मेलन में मुख्य रूप से झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन मौजूद रहेंगी. इनके अलावे नगर विकास मंत्री हफीजुल हसन, मंत्री बेबी देवी, राज्य सभा सदस्य डा. सरफराज अहमद, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह व सचिव महालाल सोरेन मौजूद रहेंगे. इस सम्मेलन की सफलता को लेकर झायुमो ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. गांडेय विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बैठकों का आयोजन कर कार्यकर्ताओं को गोलबंद किया जा रहा है. साथ ही साथ भाजपा के खिलाफ हुंकार भरने के लिए मजबूत उपस्थिति पर बल दिया जा रहा है. इसके लिए पंचायत स्तर पर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है. बताया गया कि इस सम्मेलन के जरिये गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन सहित पार्टी के मंत्री, सांसद व विधायक द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगे. साथ ही परिवर्तन सभा के माध्यम से भाजपा ने झामुमो पर जो हमला किया था, उसका जवाब देने की तैयारी चल रही है. बता दें कि गांडेय विस क्षेत्र में पिछले दिनों भाजपा की परिवर्तन सभा हुई थी जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी शामिल हुई थी. इस सभा के माध्यम से झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा गया था. इससे पूर्व जमुआ विधानसभा क्षेत्र के झारखंडधाम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा हो चुकी है. चूंकि गांडेय विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा है और यहां से कल्पना मुर्मू सोरेन विधायक है, लिहाजा भाजपा की परिवर्तन सभा के बाद झारखंड युवा मोर्चा के सम्मेलन के माध्यम से झामुमो ने भाजपा के खिलाफ हुंकार भरने की रणनीति बनायी है. यही वजह है कि गांडेय विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है.
बैठकों का आयोजन कर झायुमो कर रही है तैयारी की समीक्षा
आगामी 30 सितंबर को आहूत गांडेय विस स्तरीय सम्मेलन सह कार्यशाला की सफलता को लेकर झारखंड युवा मोर्चा द्वारा बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. इसमें तैयारी की समीक्षा की जा रही है. इस कड़ी में गुरूवार को गिरिडीह मुफस्सिल अंतर्गत जीतपुर पंचायत में झायुमो की एक बैठक हुई. इसमें 15 पंचायतों की समीक्षात्मक बैठक कर कार्यकर्ताओं को कई दिशा निर्देश दिया गया. इसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विनोद सोरेन ने की. इस संबंध में झायुमो के जिलाध्यक्ष दिलीप मंडल ने बताया कि बैठक में उपस्थित युवाओं के बीच कार्यक्रम की सफलता के लिए तैयारी समिति का गठन कर जिम्मेदारी दी गई है. सम्मेलन में सभी पंचायतों से युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है. श्री मंडल ने कहा कि हेमंत सरकार के विकास कार्यों व उपलब्धियों से भाजपा धबरा गई है. झारखंड में सबसे अधिक भाजपा ने शासन किया. लेकिन सिर्फ हाथी उड़ाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों में हेमंत सरकार ने युवा, छात्र-छात्रा, महिला, बुर्जुग के लिए विकास की कई योजनाएं क्रियान्वित की है. मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सहित कई योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है. निविदा कर्मियों का सेवा विस्तार व मानदेय में बढ़ोतरी की गई है. राज्य सरकार ने हर वर्ग का ख्याल रखा है. श्री मंडल ने कहा कि भाजपा इस प्रदेश को चारागाह बनाना चाहती है. सम्मेलन में इन तमाम पहलूओं को विस्तार से रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों गांडेय विस क्षेत्र में भाजपा की परिवर्तन सभा में भीड़ नहीं जुटी, सिर्फ हेलीकॉप्टर देखने ग्रामीण आये थे. बैठक में इनके अलावे सचिव कौलेश्वर सोरेन, आनंद मिश्रा, फरदीन अहमद, मेहताब मिर्जा, रविंद्र वर्मा, मनोज दास, पप्पू खान, राजू मंडल, हेमलाल मुर्मू, सुरेश वर्मा, जगदीश मंडल, बिनोद टुडू, राजू टुडू, अफसर अंसारी, कमरुद्दीन अंसारी, सिराज सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है