Giridih News: जॉब कार्डधारियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच बीडीओ से मांगा रोजगार

Giridih News: काम नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. कहा कि रोजगार नहीं मिला तो भारी संख्या में मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. कहा कि हड़ताल के पूर्व प्रत्येक दिन पांच हजार जाब कार्डधारी मजदूरों की रोजगार मिल रहा था, लेकिन वर्तमान में एक भी मजदूर को काम नहीं मिल पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:36 PM

मनरेगा कर्मियों की हड़ताल से देवरी प्रखंड में मनरेगा से क्रियान्वित योजनाओं में कार्य ठप हो गया है. एक भी मकदूरों को कार्य नहीं मिल पा रहा है. रोजगार नहीं मिलने से परेशान जॉब कार्डधारियों ने गुरुवार को देवरी प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर देवरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी से योजनाओं में रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की.

काम की मांग के लिए मुख्यालय पहुंचे जॉब कार्डधारी मजदूर प्रकाश यादव, रोजन अंसारी, बैजनाथ भुला, उपेंद्र यादव, रमण हेम्ब्रम, सिकंदर सिंह, सिकन्दर साव, लखन दास, त्रिभुवन साव, किशोर राम, उमेश हाजरा, संतोष यादव, थंभी यादव, उमेश यादव, प्रियांशु कुमार आदि का कहना था कि मनरेगा कर्मियों की हड़ताल की वजह से पिछले ढाई माह से रोजगार नहीं मिल रहा है. काम नहीं मिलने की वजह से आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है. कहा कि रोजगार नहीं मिला तो भारी संख्या में मजदूरों को पलायन करने पर मजबूर होना पड़ेगा. कहा कि हड़ताल के पूर्व प्रत्येक दिन पांच हजार जाब कार्डधारी मजदूरों की रोजगार मिल रहा था, लेकिन वर्तमान में एक भी मजदूर को काम नहीं मिल पा रहा है. इधर मुखिया संघ देवरी इकाई ने मजदूरों की मांग को जायज बताया है.

अन्य प्रखंडों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम मिल रहा है : दशरथ रविदास

भेलवाघाटी के मुखिया विकास कुमार, हरियाडीह के मुखिया बाबूमणि सिंह, सलयडीह उर्फ खोरोडीह के मुखिया दशरथ रविदास ने कहा कि मनरेगा कर्मियों की हड़ताल को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए पत्र जारी किया गया. कहा कि अन्य प्रखंडों में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत काम मिल रहा है, लेकिन देवरी प्रखंड में कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए कर्मियों के द्वारा कार्य में रुचि नहीं लिए जाने की वजह से देवरी प्रखंड में एक भी मजदूर को काम नहीं मिल रहा है. अविलंब रोजगार नहीं उपलब्ध करवाया गया तो प्रखंड के सभी 27 पंचायत के मुखिया व मजदूर धरना पर बैठने को बाध्य हो जाएंगे.

समस्या को दूर करने के लिए प्रयास करेंगे : बीडीओ

इस बाबत देवरी के बीडीओ कुमार बंधु कच्छप ने बताया कि मजदूरों की समस्या को दूर करने के लिए प्रयास किया जाएगा. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत प्रतिनियुक्त कर्मियों के माध्यम से शीघ्र ही रोजगार उपलब्ध करवाने का कार्य किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version