Giridih News: निबंध प्रतियोगिता में जासमीन, वाद विवाद में काजल व चित्रकला में अर्पिता विजेता
Giridih News: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले लंगटा बाबा प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मिर्जागंज में आयोजित 90 दिवसीय जागरूकता सह आउटरीच अभियान कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कानूनी जागरूकता शिविर लगा.
इसमें बाल विवाह, दहेज प्रथा आदि विषयों को लेकर चित्रकला, निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पीएलवी सरोजित कुमार व रमेश कुमार कुशवाहा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में बाल विवाह व दहेज प्रथा को जड़ मूल से हटाने को लेकर जनजागरूकता अभियान चला रही है. बाल विवाह से मुक्त प्रदेश बनाने में युवाओं व युवतियों को संकल्प लेने की जरूरत है. बच्चियां अपने माता पिता को साफ तौर पर कह दें कि हमलोग बाल विवाह नहीं करेंगे. सुबोध साव, हीरा देवी आदि ने कानूनी साक्षरता क्लब, मौलिक अधिकार, मूल कर्तव्य, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल अधिकार, दहेज प्रथा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. विद्यालय में बाल विवाह व दहेज प्रथा के संबंध में चित्रकला, निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता हुई. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम जासमीन खानम, द्वितीय निशु कुमारी व तृतीय संजना शर्मा तथा चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम अर्पिता कुमारी, द्वितीय शिवानी कुमारी व तृतीय रिमझिम कुमारी रही, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम काजल कुमारी, द्वितीय परी कुमारी, तृतीय कुमकुम कुमारी व अनु कुमारी रही. सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सीता देवी, मुकेश विश्वकर्मा, कुश यादव, मुकेश कुमार, रीना वर्मा, सुषमा रानी, मुस्कान, सृष्टि, सिद्धि, साक्षी, मधु, सिंकू, सुरुचि, दिव्या समेत काफी संख्या में छात्राएं उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है