Giridih News: किसान जनता पार्टी ने किया सड़क जाम

Giridih News: कुछ ही देर में तिसरी पुलिस ने मुख्य सड़क से जाम हटवा दिया. इस दौरान किसान जनता पार्टी के महिला और पुरुष हाथ में हस्तलिखित तख्ती लेकर सिदो कान्हु चौक से जुलूस के शक्ल में नारा लगाते हुए ब्लॉक मोड़ के पास आ धमके. इसके बाद लोगों ने सड़क पर बैठकर तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 11:42 PM

तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छायाप्रति एनआर कटाने के 8 माह बाद भी अंचल कार्यालय से नहीं मिलने से आक्रोशित किसान जनता पार्टी के लोगों ने गुरुवार को तिसरी-गिरिडीह व गावां मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. हालांकि कुछ ही देर में तिसरी पुलिस ने मुख्य सड़क से जाम हटवा दिया. इस दौरान किसान जनता पार्टी के महिला और पुरुष हाथ में हस्तलिखित तख्ती लेकर सिदो कान्हु चौक से जुलूस के शक्ल में नारा लगाते हुए ब्लॉक मोड़ के पास आ धमके. इसके बाद लोगों ने सड़क पर बैठकर तिसरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर बैठे लोग तिसरी प्रखंड के 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति की मांग कर रहे थे. इस दौरान सड़क जाम कर रहे लोगों ने अंचल विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि वेलोग आठ माह पहले ही आरटीआई से 32 मौजा के रजिस्टर टू की छाया प्रति मांग की गई थी. लेकिन अभी तक उनलोगों को रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है जिससे गांव के लोग अपनी जमीन की पहचान नही कर पा रहे हैं. यही नहीं रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं रहने की वजह से उनलोगों की जमीन दूसरे लोग अतिक्रमण कर रखा है और क्षेत्र के गरीब मजलूम अपनी ही जमीन से बेदखल हो गए हैं. उक्त पार्टी के एलिजाबेथ मुर्मू ने कहा कि रजिस्टर टू की छायाप्रति के लिए 8 माह पहले ही विभिन्न गांवों के दर्जनों लोग अंचल कार्यालय में एनआर कटवाए थे. लेकिन इतने दिनों के बाद भी रजिस्टर टू की छायाप्रति नहीं मिली है. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद तिसरी के थाना प्रभारी रंजय कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे और उन्होंने जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क जाम हटवाया. तब जाकर गाड़ियों का परिचालन चालू हो पाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version