बताया जाता है कि जमुआ थाना क्षेत्र के करमाटांड गांव निवासी अमेरिका साव (35)अपने परिजनों के साथ छोटकी खरगडीहा में मकान बनाकर लंबे समय से परिजन के साथ रह रहे थे. मंगलवार की देर शाम को वह अपने अन्य साथियों के साथ घर से बाहर निकला. देर रात को वह घर लौटा और बिना किसी को कुछ बताये घर के सामने कटहल के पेड में गमछा के सहारे फांसी लगा ली.
उसकी पत्नी उसे घर के अंदर बुलाती रही लेकिन तबतक उसने फांसी लगा ली. पति को फांसी के फंदे में झूलते देख उसकी पत्नी ने हो-हल्ला किया. आसपास के ग्रामीण जुटे और उसे फंदे से नीचे उतारा लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतक अपने पीछे दो पुत्र, एक पुत्री और पत्नी को छोड गया है. परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत से परिजनों के उपर दुखों का पहाड टूट पडा है.मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज
सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर पुलिस छानबनी में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है