Giridih News: बालूू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, भाग रहे चालक को ग्रामीणों ने पकड़ा

Giridih News: रतुआडीह मैदान में फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया है. बताया जाता है कि मैच को देखने के लिए तुम्बा मरांडी दोपहर को अन्य साथियों के साथ पैदल अपने गांव से रतुआडीह आ रहा था. इस दौरान गेनरो गांव स्थित पतरो नदी तट से बालू उठाव कर उसी रास्ते में आ अरी ट्रैक्टर में वे सवार हो गये. उसके सहयोगियों के अनुसार मैदान के समीप आने के बाद ट्रैक्टर से उतरने के दौरान चालक ने वाहन को धीमा नहीं किया. इस दौरान वे नीचे कूद गये. ट्रैक्टर से कूदने के बाद वे अनियंत्रित होकर पिछले पहिये की चपेट में आ गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2024 11:12 PM

बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से शनिवार की दोपहर को गेनरो पंचायत के रतुआडीह गांव के पास देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र के सामपुर गांव के मजदूर तुंबा मरांडी (42) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद भाग रहे ट्रैक्टर व चालक को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड लिया. कुछ ही देर में मामला भड़क गया. देखते ही देखते बडी संख्या में ग्रामीण वहां जुट गये. चालक को बाहर निकालने की जिद पर अडे ग्रामीणों के भड़ने की जानकारी बेंगाबाद पुलिस को दी गयी. सूचना पर बेंगाबाद थाना से अधिकारी और पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित करते हुए कब्जे में कर लिया. वहीं शव और बालू लदे ट्रैक्टर को पुलिस बेंगाबाद थाना ले आई. इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच नोंक झोंक भी हुई.

फुटबाॅल मैच देखने आ रहा था तुंबा मरांडी

रतुआडीह मैदान में फुटबाॅल मैच का आयोजन किया गया है. बताया जाता है कि मैच को देखने के लिए तुम्बा मरांडी दोपहर को अन्य साथियों के साथ पैदल अपने गांव से रतुआडीह आ रहा था. इस दौरान गेनरो गांव स्थित पतरो नदी तट से बालू उठाव कर उसी रास्ते में आ अरी ट्रैक्टर में वे सवार हो गये. उसके सहयोगियों के अनुसार मैदान के समीप आने के बाद ट्रैक्टर से उतरने के दौरान चालक ने वाहन को धीमा नहीं किया. इस दौरान वे नीचे कूद गये. ट्रैक्टर से कूदने के बाद वे अनियंत्रित होकर पिछले पहिये की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर मजदूर को गंभीर देख चालक वाहन को तेजी से भगाकर करमजोरा मोड की ओर भागने लगा. लेकिन उसके साथियों व ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रैक्टर को रोक दिया. और भाग रहे चालक को कब्जे में कर लिया. आसपास के ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित करते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. इधर सूचना मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और चालक को कब्जामुक्त कराते हुए सुरक्षित कर लिया. कुछ देर में मृतक के परिजन भी थाना पहुंच गये. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है. बताया जाता है कि मृतक मजदूरी कर जीवन यापन करता था.

बिना नंबर के ट्रैक्टर से बालू का कर रहा था धंधा

आरोपी चालक की पहचान झलकडीहा पंचायत के धावाटांड गांव निवासी बबलु शेख के रूप में हुई है. ट्रैक्टर भी उसी की बताई जा रही है. इसपर वाहन नंबर भी नहीं है. बिना नंबर के ट्रैक्टर से बालू की तस्करी गेनरो गांव स्थित पतरो नदी तट से करते हुए विभिन्न गांवों में इसकी आपूर्ति करने में वह जुटा हुआ था. इधर घटना के बाद नदी घाट से तस्करी में जुटे ट्रैक्टर चालक वहां से भाग निकलने में सफल रहे. इधर, बेंगाबाद पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर व चालक पुलिस कब्जे में है. आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version