Giridih News: तिसरी के मजदूर की आंध्रप्रदेश में करंट लगने से मौत
Giridih News: तिसरी थाना क्षेत्र के चंदौरी गांव के 24 वर्षीय प्रवासी मजदूर अर्जुन तुरी की शनिवार को आंध्रप्रदेश के तिरुपति के एक होटल में काम करने के दौरान करंट लगने से मौत हो गई. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के प्रयास से मृतक के शव को एंबुलेंस चंदौरी लाया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन आंध्रप्रदेश के तिरुपति स्थित एक होटल में काम करता था. शनिवार को होटल में ही किसी इलेक्ट्रिक मशीन पर अर्जुन काम कर रहा था, तभी उसे करंट लग गयी. इससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई. इसके बाद होटल के मालिक उसे नजदीक के अस्पताल ले गया, जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी है. अर्जुन की मौत की खबर होटल के मालिक ने उसके परिजनों को मोबाइल पर दी. परिजन रो-रोकर परेशान थे. उसका शव गांव लाने की चिंता उन्हें सता रही थी. कोई उपाय नहीं होने पर भाजपा चंदौरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव ने इसकी जानकारी बाबूलाल मरांडी को दी. उन्होंने अर्जुन का शव गांव मंगाने के लिए सहयोग करने की गुहार लगायी. श्री मरांडी ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने आंध्रप्रदेश के डीजीपी से इस बात कर एंबुलेंस की व्यवस्था करवायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है