Giridih News: गिरिडीह-डुमरी एनएच रोड के किनारे भू-धंसान
Giridih News: बारिश के दिनों में गोफ बनने की घटना होती है. एक ही स्थान पर गोफ बन रहा है. हालांकि पिछले दो वर्ष से यहां धंसान नहीं हुआ था. इस बार फिर बारिश की वजह से सड़क के किनारे की जमीन धंस गयी है. भू-धंसान से खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अंधेरे में बाइक व बड़े वाहन के फंसन कर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है.
गिरिडीह-डुमरी रोड एनएच 114 ए के किनारे भू-धंसान होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यह भू-धंसान उसी स्थान पर सड़क किनारे हुआ है जहां पर पूर्व में गोफ बनता रहा है. जानकारी के मुताबिक गिरिडीह स्टेडियम के समीप एनएच के किनारे कोयला के अवैध खनन के कारण गोफ बनने का सिलसिला पिछले कुछ सालों से चलता आ रहा है. बारिश के दिनों में गोफ बनने की घटना होती है. एक ही स्थान पर गोफ बन रहा है. हालांकि पिछले दो वर्ष से यहां धंसान नहीं हुआ था. इस बार फिर बारिश की वजह से सड़क के किनारे की जमीन धंस गयी है. भू-धंसान से खतरे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. अंधेरे में बाइक व बड़े वाहन के फंसन कर दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना बनी हुई है. बता दें कि पिछले 15 दिनों से स्टेडियम के पास ही नेशनल हाइवे द्वारा गार्डवाल निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है. अभी गार्डवाल बनाने का काम चल रहा है. इस बीच गुरुवार को लोगों की नजर इस धंसान पर पड़ी. गार्डवाल का निर्माण कर रही एजेंसी प्रीति इंटरप्राइजेज के साइट इंचार्ज आदित्य शर्मा ने बताया कि काम कर रहे कर्मियों ने धंसान की जानकारी दी है. सूचना एनएच के अधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है