Giridih News: कनकनी से जनजीवन प्रभावित, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री

Giridih News: जिले में कनकनी से जनजीवन प्रभावित है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. कड़ाके की ठंड से लोगों को परेशानी हो रही है. बच्चों के अलावा बड़े भी खासे परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 11:20 PM
an image

सुबह से लेकर देर शाम तक ठंडी हवाएं चलती रहीं. इस वजह से हर किसी को कठिनाई का सामना करना पड़ा. शनिवार की सुबह वातावरण में कोहरा तो नहीं रहा लेकिन ठंडी हवा चल रही थी. इस वजह से बाइक चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ठंड की वजह से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को भी काफी परेशानी हो रही है. रात्रि में जो यात्री बस स्टैंड या फिर रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं, उन्हें अपने घर तक जाने के लिए ठंड का प्रकोप झेलना पड़ता है.

नगर प्रशासक ने वितरित किया कंबल

इधर, ठंड को देखते हुए रात्रि को नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने शहरी क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन के बाहर मिले जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. श्री लायक ने बताया कि नगर निगम को लगभग 2700 कंबल मिला था. इसे निवर्तमान वार्ड पार्षदों के बीच वितरण कर दिया गया है.

कुछ जरूरतमंदों को वह खुद कंबल देते हैं. शहरी क्षेत्र में रात्रि में भ्रमण के दौरान जरूरतमंदों को कंबल दिया जा रहा है. मौके पर अर्बन प्लानर मंजूर आलम, सिटी मिशन मैनेजर सुमित कुमार घोष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version