16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: होटलों में अवैध रूप से परोसी जा रही अंग्रेजी शराब

Giridih News:

जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के होटलों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब परोसी जा रही है. होटल संचालक ग्राहकों को लुभाने के लिए खाना के साथ-साथ शराब का प्रबंध करते हैं, ताकि उन्हें मोटा मुनाफा हो सके. शाम होते ही ऐसे होटलों व ढाबों में शराब पीने व पिलाने वाले लोग जुटते हैं. इस अवैध कारोबार का डर इन होटल संचालकों में नहीं है. दिन के समय भी ऐसे होटलों में लोग बाहर बैठकर लोग खुलेआम शराब पीते देखे जा सकते हैं.

ऐसे होटलों में खपायी जाती है नकली शराब :

जानकारी के अनुसार यदि व्यक्ति जानकार नहीं है, तो उसे होटल संचालक उसे नकली शराब थमा देते हैं. शराबी अधिक नशे में होते हैं तो, ऐसी स्थिति में भी उन्हें नकली शराब दे दी जाती है. ऐसे में होटल संचालक लोगों के स्वास्थ्य को और भी जोखिम में डाल रहे हैं. होटलों में शराबियों के बैठने के लिए अलग से कमरे भी बनाये गये हैं.

दो दर्जन से अधिक स्थानों पर बेची जाती है शराबजानकारी के अनुसार गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के गांधी चौक के पास तीन होटल, बस स्टैंड में तीन होटल, कोलडीहा में एक होटल, पचंबा थाना क्षेत्र के बुढ़वा तालाब के पास एक होटल, रानीखावा में चार होटल, पर्याना मोड़ के पास एक होटल, परसाटांड़ मोड़ में चार होटल, तेलोडीह पेट्रोल पंप के पास एक होटल, पचंबा चौक के समीप शराब दुकान के ऊपर तथा वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोवाड़ चौक में चार होटल, पपरवाटांड़ शराब दुकान के पास, सिहोडीह स्थित कॉलेज मोड़ के समीप एक होटल, सिरसिया में एक होटल समेत कई ऐसे होटल है जहां शराब बेची जा रही है.

होटलों की जांच की मांग

गिरिडीह प्रबुद्ध नागरिकों ने कहा कि बिना लाइसेंस के होटलों में अवैध रूप से शराब पीने व पिलाने के मामले की समय-समय पर जांच होनी चाहिए. इन होटलों में नकली शराब को खपायी जा रही है. होटल संचालकों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. साथ ही समय-समय पर ऐसे होटलों पर निगरानी रखनी चाहिए, ताकि दोबरा अवैध कारोबार शुरू नहीं हो. लेकिन, इस ओर जिला प्रशासन का ध्यान नहीं है.

सूचना मिलने पर होती रहती है कार्रवाई : उत्पाद अधीक्षक

उत्पाद अधीक्षक महेंद्र देव सिंह ने कहा कि सूचना मिलने पर समय-समय कार्रवाई की जाती है. कहा कि पिछले दिनों ऐसे होटलों में छापेमारी की गयी थी. अवैध कारोबार करने वाले होटल संचालकों को चिह्नित कर उत्पाद विभाग सख्त कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें