अवैध विदेशी शराब व स्प्रिट के अवैध गोदाम, निर्माण और परिवहन की सूचना उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन के मोबाइल संख्या 9905750037 पर दें. सूचक की पहचान गुप्त रखी जायेगी. रवि रंजन ने बताया कि घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बल्हारा व महेशमरवा गांव में छापेमारी की गयी. इसमें जावा महुआ व महुआ चुलाई शराब बनाने हेतु प्रयुक्त उपकरण, भट्टी को नष्ट किया गया. अवैध शराब जब्त किया गया है. इस अवैध धंधा में शामिल चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी. बताया कि छापेमारी में 2900 किलो जावा महुआ व 160 लीटर शराब नष्ट किया गया.
150 किलो जावा महुआ व उपकरण नष्ट
देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने गुरुवार को अवैध महुआ शराब चुलाई के विरुद्ध थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाया. थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि अभियान के क्रम में माधोपुर गांव के कुल चार घरों में छापेमारी की गयी. अभियान के दौरान बरामद तीस लीटर महुआ शराब को जब्त कर लिया गया. साथ ही 150 किलोग्राम जावा महुआ व शराब बनाने की उपकरण को नष्ट कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है