Giridih News: इलेक्ट्राॅनिक दुकान में लूटपाट व तोड़फोड़

Giridih News: सोनबाद गांव की एक इलेक्ट्राॅनिक दुकानदार बीरेंद्र मंडल को शुक्रवार की शाम को बाइक सवार युवकों ने मारपीट कर नगदी लूट ली. वहीं, दुकान में लगे बिजली मीटर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. हो हल्ला के बाद आसपास के लोग जुटने लगे तो युवक धमकी देते हुए भाग गये.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 12:14 AM

दुकानदार ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. बीरेंद्र का कहना है कि वह अपने घर में पिछले 30 वर्षों से इलेक्ट्राॅनिक की दुकान कर रहा है. शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे दुकान बंद कर रहा था. इसी दौरान बाइक से पांच युवक वहां पहुंचे. इनमें से दो युवक सीधे दुकान के अंदर प्रवेश कर गये. उक्त लोग हरवे हथियार से लैस थे और होकर दुकान में लूटपाट करने आये थे. युवकों ने उसे कब्जे में लेते हुए गल्ले से 11500 रुपये निकाल लिये. हो हल्ला करने पर युवकों ने जान से मारने की धमकी दी. किसी तरह वह दुकान से बाहर निकला, तो युवक भी उसे पकड़ने बाहर निकले. मौका देखकर उसने दुकान का शटर गिरा दिया. तब बाहर खड़े तीन युवकों ने दुकान के बाहर लगे बिजली का मीटर क्षतिग्रस्त कर दिया. हो हल्ला के बाद जब आसपास के ग्रामीण वहां आने लगे, तो सभी युवक बाइक से भाग गये. युवकों ने उसे फिर आने की धमकी देते हुए अंजाम बुरा होने की बात कही है. पीड़ित ने पांच में दो युवकों की पहचान करते हुए पुलिस को वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है. आवेदन व फुटेज मिलने के बाद बेंगाबाद पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version