इधर, घटना के बाद बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. देर शाम मां के पहुंचने पर बच्ची ने उसके साथ हुए दुराचार की सारी बात बतायी. बच्ची को घायल स्थिति में इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया.
पीड़िता के पिता ने की थाने में शिकायत
गुरुवार की सुबह फरार आरोपी की धर-पकड़ के लिए बगोदर-सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बगल के ही दूसरे गांव में छिपा हुआ है. छापेमारी करते हुए बगोदर पुलिस ने आरोपी खेमलाल महतो को थाना क्षेत्र के गोपालडीह से गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, बच्ची के पिता ने बगोदर थाना में आरोपी पर कार्रवाई को ले आवेदन दिया है.
कठोरतम सजा की मांग
पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर थाना पहुंचे और घटना को शर्मनाक बताया. लगातार हो रहे इस तरह के कुकृत्य को लेकर दोषी को कठोरतम सजा देने की मांग की है. पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की निंदा की. दुष्कर्म की घटना को लेकर पूर्व जिप सदस्य माले नेता गजेंद्र महतो के नेतृत्व में आक्रोश मार्च भी निकाला गया और दोषी को फांसी की सजा की मांग की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है