Giridih News: अधेड़ पर बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

Giridih News: बगोदर थाना क्षेत्र में फिर एक नौ वर्षीय बच्ची हैवानियत की शिकार हुई है. आरोप है कि घर में अकेले पाकर बच्ची के साथ 51 साल के अधेड़ ने दुष्कर्म किया. घटना बुधवार की देर शाम की है. बताया जाता है कि बगोदर थानांतर्गत एक गांव में अपने घर में बच्ची अकेली थी. पड़ोस के ही एक अधेड़ ने घर में घुसकर बच्ची को अकेले पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. घटना के दौरान बच्ची की मां दूसरे गांव गयी हुई थी. पिता भी घर से बाहर था.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 11:00 PM

इधर, घटना के बाद बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. देर शाम मां के पहुंचने पर बच्ची ने उसके साथ हुए दुराचार की सारी बात बतायी. बच्ची को घायल स्थिति में इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. सूचना मिलने पर पहुंचे बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेजा गया.

पीड़िता के पिता ने की थाने में शिकायत

गुरुवार की सुबह फरार आरोपी की धर-पकड़ के लिए बगोदर-सरिया एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी अभियान चलाया गया. पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बगल के ही दूसरे गांव में छिपा हुआ है. छापेमारी करते हुए बगोदर पुलिस ने आरोपी खेमलाल महतो को थाना क्षेत्र के गोपालडीह से गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, बच्ची के पिता ने बगोदर थाना में आरोपी पर कार्रवाई को ले आवेदन दिया है.

कठोरतम सजा की मांग

पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह बगोदर थाना पहुंचे और घटना को शर्मनाक बताया. लगातार हो रहे इस तरह के कुकृत्य को लेकर दोषी को कठोरतम सजा देने की मांग की है. पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की निंदा की. दुष्कर्म की घटना को लेकर पूर्व जिप सदस्य माले नेता गजेंद्र महतो के नेतृत्व में आक्रोश मार्च भी निकाला गया और दोषी को फांसी की सजा की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version