Giridih News: किजपा की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा, 11 प्रस्ताव पारित
Giridih News: बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दिलाने के लिए किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी, तब जाकर अपर समाहर्ता गिरिडीह ने गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को पंजी टू का सत्यापित प्रति देने का निर्देश दिया.
जिले के गरीब किसान रैयतों को जमीन की जमाबंदी से संबंधित रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दिलाने के लक्ष्य को पूरा करने की रणनीति बनाने के लिए मंगलवार को किसान जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों की बैठक किजपा कार्यालय न्यू बरगंडा गिरिडीह में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए किसान जनता पार्टी के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति दिलाने के लिए किसान जनता पार्टी के सदस्यों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी, तब जाकर अपर समाहर्ता गिरिडीह ने गिरिडीह जिला के सभी अंचल अधिकारी को पंजी टू का सत्यापित प्रति देने का निर्देश दिया. इस आदेश से गरीब किसानों में खुशी की लहर है, लेकिन भूमाफियाओं और भ्रष्ट अधिकारी, कर्मचारी में बौखलाहट है. किसान जनता पार्टी के संरक्षक सुकुल नारायण देव ने कहा कि मूल रजिस्टर टू पेड़ के समान है तथा लगान रसीद फल के समान है, परंतु पर दुर्भाग्यवश अधिकांश रैयत को यह पता ही नहीं है कि लगान रसीद रूपी फल हमें तभी प्रति वर्ष मिलेगा, जब हमारा मूल पंजी टू रूपी पेड़ सुरक्षित रहेगा. वहीं छत्रधारी सिंह ने कहा कि भूमाफिया और भ्रष्ट अंचल अधिकारी कर्मचारी के लालची निगाहों से गरीब किसान अपनी जमीन तभी बचा सकते हैं, जब उसके पास रजिस्टर टू का सत्यापित प्रति रूपी अस्त्र शस्त्र मौजूद रहेगा. मौके पर संस्थापक सदस्य संतोष बास्के ने भी अपने विचार रखे. बैठक में कुल 11 प्रस्ताव पारित किये गये. मौके पर दासो मुर्मू, घनश्याम पंडित मालती देवी, ममता देवी, जागेश्वर ठाकुर, संतोष बास्के, मेरूलाल मरांडी, अशोक टुडू, टीपन ठाकुर, जोशील मरांडी, सरयू हंसदा, रामेश्वर सिंह, इब्राहिम मियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है