23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: ठंड के आने के साथ ही हरी सब्जियों से सजने लगा बाजार, दाम गिरा

Giridih News: सर्दी के आगमन के साथ ही बाजार में हरी सब्जियों का बाजार सजने लगा है. यही नहीं, मंडियों में सब्जी के दाम में गिरावट शुरू हो गयी है. महीने भर पहले 100 रु किलो तक बिकने वाली सब्जियां अब 40-50 रु किलो हो गयी है. सब्जियों के सस्ता होने से अब एक बार फिर सर्दी के मौसम में रसोई का जायका पटरी पर लौटने लगा है.

व्यापारियों के अनुसार सब्जियों के भावों में यह गिरावट लगभग दो माह बाद देखी गयी है. सब्जियों के भाव कम होने की वजह इन दिनों सर्दी का मौसम और मंडियों में नई फसल की जबरदस्त आवक बतायी जा रही है. न्यू बरगंडा से टावर चौक स्थित सब्जी लेने आये सूरज राम ने बताया कि सब्जी के भाव कम होने से आम आदमी को सर्दी के मौसम में बहुत राहत मिली है. पहले जिन सब्जियों के भाव 100 रु किलो चल रहा था, अब उनके भाव 40-50 रु किलो हो गये हैं. उन्होंने बताया कि अब केवल मटर, भिंडी, प्याज़ और लहसुन ही सबसे ज्यादा महंगा है. सब्जी विक्रेता मोतीलाल महतो ने कहा कि दो महीने से महंगी चल रही सब्जियों के भाव पिछले 10-15 दिनों से आधे हो गये हैं. रोजाना घरों में उपयोग होने वाली सब्जियों के रेट 50 प्रतिशत तक कम हो गये हैं. सब्जी व्यापारियों का कहना है कि सर्दी का मौसम आते ही सब्जियों की फसल की नयी पैदावार अच्छी हो रही है. इससे मंडियों में सब्जियों की आवक भी तेज हो गयी है.

आलू का भाव 80 से 50 रुपये प्रति किलो पर आया

आलम यह है कि 80 रु प्रति किलो बिकने वाला नया आलू अब 50 रु किलो, प्याज 70 से 60 रु किलो, मिर्ची 80 से 40 रु किलो, धनिया 160 से 50 रु किलो, अदरक 200 से 100 रु किलो, टमाटर 100 से 50 रु किलो, बैंगन 50 से 40 रु किलो, शिमला मिर्च 120 से 60 रु किलो, फूलगोभी 80 से 30 रु किलो, पत्तागोभी 60 से 40 रु किलो, फरसबिन 80 से 50 रु किलो, करेला 80 से 50 रु किलो हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें