18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: पैर फिसलने से कुएं में गिरी विवाहिता, मौत

Giridih News: घोड़थंभा ओपी अंतर्गत ढाकोसारण दयालपुर गांव में रविवार को संदेहास्पद स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका 22 वर्षीया रीमा देवी थी, जो बनवारी ठाकुर की पुत्री थी. रीमा की मां कुसुम देवी ने मौत को हादसा बताया है. पुलिस ने इसे संदिग्ध मानते हुए शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक कच्चे मकान में युवती का शव रखा हुआ है. ओपी प्रभारी के निर्देश पर एएसआइ रमाकांत सिंह मौके पर पहुंचे, जहां भीगी की अवस्था में रीमा देवी का शव आंगन में चारपाई पर रखा था. रीमा के गले पर जख्म का निशान था.

कुसुम देवी ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी और वह अलसुबह शौच के लिए निकली थीं. इसी दौरान रीमा फिसलकर कुआं में गिर गयी. जब तक लोगों उसे निकालते, उसने दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार, मृतका के शरीर पर कई जगह जख्म के निशान हैं. बताया जाता है कि चार वर्ष पूर्व धनवार थाना क्षेत्र के बांधी गांव निवासी लवकुश ठाकुर के साथ रीमा का विवाह हुआ था. वह चार माह से मायके में ही रह रही थी. घर में उसके अलावा मां और छोटा भाई थे. उसके पिता रोजगार के सिलसिले में बाहर रहते हैं.

हादसा है अथवा कुछ और यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा

मौत हादसा है अथवा कुछ और, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा. अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है. घटना हुई है. समुचित जांच और रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करेगी. –

एसएन ईश्वर, ओपी प्रभारी, घोड़थंभा ओपीI

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें