Giridih News: फांसी के फंदे से झूलती मिली विवाहिता, हत्या का आरोप
Giridih News: अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के गजकुंडा में रविवार को निवासी वसीम अंसारी की पत्नी 28 वर्षीया अफसाना खातून का शव संदेहास्पद स्थिति में फांसी के फंदे पर झूलता मिला.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर अहिल्यापुर थाना प्रभारी गुलाम गौस हुसामी सदल-बल गांव पहुंचे. इधर, सूचना पर मृतका के पिता हबीब अंसारी व अन्य परिजन (बंदरचुआं, थाना नारायणपुर) से पहुंचे और दामाद पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों के अनुसार मृतका की शादी ढाई तीन वर्ष पूर्व हुई थी और उसे एक बच्चा भी है. मृतका की सास अलग रहती है, जबकि घर में पति, पत्नी और एक बच्चा ही रहते थे. अहिल्यापुर थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है