ग्रामीणों की आंदोलन की चेतावनी और शिकायत के बाद गादी श्रीरामपुर की विवादित जमीन की जांच-पड़ताल राजस्व विभाग ने शुरू कर दी है. गिरिडीह के अंचलाधिकारी मो असलम अमीन और राजस्व कर्मचारी को लेकर गुरुवार को गांव पहुंचे और विवादित जमीन की मापी शुरू करायी. ग्रामीणों का कहना है कि गादी श्रीरामपुर मौजा के खाता नंबर 271 के प्लॉट संख्या 317 में 3.35 एकड़ जमीन खतियान में गैरमजरूआ खास दर्ज है. जमीन सरकारी है, जिसपर अवैध तरीके से फैक्ट्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों श्री लंगटा बाबा एग्राे प्राइवेट लिमिटेड इस विवादित जमीन पर मुर्गी दाना की फैक्ट्री स्थापित करने के लिए निर्माण कार्य करा रही थी. स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य का विरोध करते हुए कहा था कि यह जमीन गैरमजरूआ खास है और अवैध तरीके से निर्माण कार्य कर कब्जा किया जा रहा है. इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत गिरिडीह सीओ, गिरिडीह सांसद, गिरिडीह विधायक, उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों से की थी.
जांच पूरी होने तक सीओ ने निर्माण कार्य पर लगायी रोक :
सीओ मो असलम ने मापी के दौरान बताया कि श्री लंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों से जमीन के दस्तावेज की मांग की गयी है. दस्तावेज की जांच होने तक कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह फिलहाल किसी भी तरह का काम जमीन पर नहीं करेगी. उधर, कंपनी के प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने बताया कि निर्माण कार्य प्लॉट नंबर-318 पर किया जा रहा था, जो रैयती जमीन है. जहां तक प्लॉट नंबर-317 का सवाल है, वह गैरमजरूआ खास प्रकृति का है, जिसकी जमाबंदी कायम है. इतना ही नहीं, 2008-09 में प्लॉट संख्या-317 पर 3.35 एकड़ जमीन का एलपीसी अंचल कार्यालय द्वारा निर्गत किया गया था. बताया कि कंपनी की रैयती जमीन प्लॉट संख्या 318 में भी है, जहां पैनल रूम का निर्माण कार्य डीवीसी के क्लीयरेंस के बाद किया जा रहा है.क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रामीणों की शिकायत मिलने के बाद जमीन पर निर्माण कार्य रोक दिया गया है. जमीन की मापी करायी गयी है और उसके दस्तावेज की मांग कंपनी से की गयी है. दस्तावेज मिलने के बाद पूरे मामले की जांच होगी और फिर उचित कार्रवाई की जायेगी. – मो असलम, अंचलाधिकारी, गिरिडीह
अंचल कार्यालय से दस्तावेज की मांग की गयी है. जमीन के दस्तावेज मुहैया कराने की कार्यवाही की जा रही है. कुछ लोगों को बेवजह बहकाया जा रहा है और नाहक परेशान किया जा रहा है. – आशुतोष पांडेय, प्रबंधक, श्री लंगटा बाबा एग्रो प्राइवेट लिमिटेडIडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है