समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक की. इस दौरान अवैध पत्थर उत्खनन, अवैध बालू, कोयला, अभ्रक उत्खनन की रोकथाम के लिए पूर्व की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया गया. इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे माइका के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम पर विचार-विमर्श किया गया. बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण-उठाव एवं परिवहन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. डीसी ने जिले में अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. डीसी ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन करने वाले पर प्राथमिकी दर्ज करने तथा वन क्षेत्र में भी खनन करने वाले लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने को कहा गया.
बैठक में डीसी ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कड़ा रूख अख्तियार करे. उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं. जांच-पड़ताल के साथ छापेमारी अभियान चलाएं. बैठक में एसपी, डीडीसी, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीडीओ, गांडेय, पीरटाड़- डुमरी के सीओ, डुमरी/बेंगाबाद समेत संबंधित थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है