Giridih News: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक में कई निर्णय
Giridih News: पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को बगोदर में हुई. अध्यक्षता पंसस बसारत अंसारी ने की. बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिलने पर चर्चा की गयी.
पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को बगोदर में हुई. अध्यक्षता पंसस बसारत अंसारी ने की. बैठक में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से नहीं मिलने पर चर्चा की गयी. इसके अलावा बीडीओ के खिलाफ सरिया-बगोदर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में अबुआ आवास में गड़बड़ी, 50 साल की कई महिलाओं का पेंशन नहीं मिलने, नल जल योजना में गड़बड़ी, हर घर के बाहर नंबर अंकित किये जाने, थाना में पासपोर्ट वेरिफिकेशन में समिति सदस्यों का हस्ताक्षर को मान्यता नहीं देने, पंचायत स्तर की योजना के शिलापट्ट में समिति सदस्य का नाम अंकित करने, मंईयां सम्मान योजना का लाभ आचार संहिता लगने से पूर्व छुटे हुए लाभुक को दिलाने की मांग की गयी है. बैठक में प्रमुख आशा राज, गौतम कुमार, टेक नारायण साव, रंजीत मेहता, लीलावती देवी, अमजद खान, परवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है