Giridih News: ट्रेन की चपेट में आने से प्रवासी मजदूर की मौत
Giridih News: मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो ने बताया कि रमेश ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए जोधपुर जा रहा था. इस दौरान कानपुर से करीू 100 किमी की दूरी पर अचलदाहा गांव के समीप चलती ट्रेन से वह गिर गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी.
बगोदर-सरिया के सीमावर्ती क्षेत्र के श्रीरामडीह के प्रवासी मजदूर रमेश किस्कू (22) पिता परना मांझी की ट्रेन से गिरने से बीते शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि पूरन कुमार महतो ने बताया कि रमेश ट्रांसमिशन लाइन में काम करने के लिए जोधपुर जा रहा था. इस दौरान कानपुर से करीू 100 किमी की दूरी पर अचलदाहा गांव के समीप चलती ट्रेन से वह गिर गया. गंभीर रूप से घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वहां इलाज के क्रम में मौत हो गयी. बताया जाता है कि युवक जोधपुर काम करने जा रहा था. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद रविवार को श्रीरामडीह गांव लाया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह श्रीरामडीह गांव पहुंचे. घटना पर परिजनों से मिलकर दुख जताया है. हर तरह से सहयोग की बात कही है. मौके पर पूरन कुमार महतो, सोवरन शर्मा, बासुदेव पासवान, पैरो महतो, रोहित पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है