Giridih News: नाबालिग ने लगाया पैसे लेकर मंदबुद्धि युवक के साथ विवाह का आरोप

Giridih News: बरही (हजारीबाग) निवासी एक नाबालिग ने रुपये लेकर मंदबुद्धि के साथ धोखे में रखकर विवाह करवाने का आरोप लगाकर गावां थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था. वह अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:25 PM
an image

बरही (हजारीबाग) निवासी एक नाबालिग ने रुपये लेकर मंदबुद्धि के साथ धोखे में रखकर विवाह करवाने का आरोप लगाकर गावां थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि नाबालिग के माता-पिता का निधन बचपन में ही हो गया था. वह अपने नाना के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी. नाबालिग की फुआ बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो निवासी अनीता देवी घर मे पूजा के बहाने से उसे अपने घर चुगलामो ले गयी. वहीं रुपये के लालच में एक दलाल हरलाल प्रसाद के संपर्क में आकर 80 हजार रुपये लेकर नाबालिग को बिना जानकारी दिए गोला थाना क्षेत्र के कोरांबे में नीतीश कुमार पिता कुलदीप प्रसाद के साथ गुप्त तरीके से विवाह करवा दिया. नाबालिग की आरोप है कि उसकी उम्र 16 वर्ष है. उसे बिना कुछ बताये मेरा विवाह करवा दिया और कोरांबे लेकर चले गये. युवक का उम्र 35 वर्ष है. वहीं युवक मंदबुद्धि भी है. युवक के माता-पिता आदि जबरन लड़के के साथ रहने को मजबूर किया. उसका शारीरिक शोषण भी किया. नाबालिग ने कार्रवाई की मांग की है. ज्ञात हो कि नाबालिग की नानी ने लगभग दो सप्ताह पूर्व गावां थाना में आवेदन कर अपनी नतनी को बेचने का आरोप उसकी फुआ पर लगाया थी. मामले में गावां थाना के द्वारा एक टीम गठित कर के कोरांबे भेजा गया था. लेकिन, उस समय वहां के लोगो के दबाव पर नाबालिग ने आने से इनकार कर दिया था. इससे आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी थी. बाद में नाबालिग खुद गावां थाना में स्वयं आकर आवेदन दिया. इसके बाद जांच पड़ताल शुरू हुई. गावां थाना पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि आवेदन के आधार पर गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version