Loading election data...

Giridih News: बदमाशों ने युवक पर चाकू से 10 बार किया हमला, 30 हजार रुपये लूटे

Giridih News: घटना रविवार शाम चार बजे की है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बेको पूर्वी पंचायत सुंदरुटांड़ गांव का राजू महतो (35) अपने खलिहान की ओर पैदल जा रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे और इसमें से एक युवक ने राजू से जुआ अड्डा के बारे में पूछने लगा. किसी भी जुआ अड्डा के पते की जानकारी नहीं होने की बात कहने पर एक बदमाश ने रिवालवर निकालकर राजू पर तान दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 10:59 PM

बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत के सुंदरुटांड़ के असबैनी जंगल के समीप बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया. घटना रविवार शाम चार बजे की है. घटना के बाबत बताया जाता है कि बेको पूर्वी पंचायत सुंदरुटांड़ गांव का राजू महतो (35) अपने खलिहान की ओर पैदल जा रहा था. तभी बाइक पर सवार होकर तीन लोग पहुंचे और इसमें से एक युवक ने राजू से जुआ अड्डा के बारे में पूछने लगा. किसी भी जुआ अड्डा के पते की जानकारी नहीं होने की बात कहने पर एक बदमाश ने रिवालवर निकालकर राजू पर तान दी. इसी दौरान दूसरा बदमाश राजू महतो के पास से पैसे छीनने लगा. इसका विरोध करने पर बदमाशों ने राजू पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. करीब 10 बार चाकू मारे जाने से राजू महतो कंधे, पेट और पैर में गंभीर रुप से जख्मी हुआ है. हो-हल्ला सुनकर कुछ स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो वे राजू महतो को बचाने के लिए दौड़े. इस दौरान बदमाश राजू के 30 हजार रूपये लूटकर बेको पूर्वी होते हुए जीटी रोड की ओर भाग निकले. स्थानीय लोगों ने राजू महतो को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर पहुंचाया. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनय कुमार और डॉ युनूस कुमार की देख रेख में इलाज के बाद बेहतर इलाज हेतु धनबाद भेज दिया गया है. इधर घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पूर्व विधायक नागेंद्र महतो बगोदर अस्पताल पहुंचे. वहीं घायल राजू महतो का हाल चाल लिया. उन्होंने कहा कि बगोदर इलाके में आये दिन अपराध की घटना बढ़ी है. घटना की सूचना पर बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम, थाना प्रभारी विनय कुमार यादव बगोदर अस्पताल पहुंचे और घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की. घायल राजू महतो ने बताया कि तीनों अपराधियों को मेरे द्वारा पहचान लिए जाने पर लगातार चाकू से करीब 10 बार हमला कर 30 हजार रुपये की छिनतई कर अपना एक शर्ट छोड़कर बदमाश भाग निकले. घायल राजू महतो ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले बेको पंचायत के लुंबाटोला के हैं. बता दें कि राजू महतो राज मिस्त्री के रूप में मजदूरी का काम करता है. घटना की सूचना पर उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, भाकपा माले नेता परमेश्वर महतो, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, हीरामन महतो, जितेंद्र सिंह, जीवलाल महतो अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल चाल लिया है. इस बाबत बगोदर- सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय कुमार राम देर शाम घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि घटना हुई है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version