बताया जाता है कि रोज की तरह महावीर सिंह और बादल जायसवाल ने अपनी-अपनी कार को घर के समीप स्थित एक गली नुमा स्थान पर खड़ा किया था. करीब 11 बजे रात में किसी ने वहां खड़ी एक कार में आग लगा दी. कार में लगी आग की लपटों ने बगल में खड़ी दूसरी कार को भी अपनी चपेट में ले लिया. देखते ही देखते आग पूरी तरह से फैल गयी और दोनों कारें धूं-धूं कर पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. आसपास के लोगों ने कार में आग लगा देख हो-हल्ला किया. इसके बाद कार के मालिक और अन्य ग्रामीण वहां इकठ्ठा हुए. कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका. तब तक दोनों कारें पूरी तरह से जल चुकी थीं. वाहन मालिक ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है. कार के समीप से पुलिस ने एक टोपी और माचिस भी बरामद की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है