Giridih News: विधायक केदार हाजरा ने किया सड़क का शिलान्यास
Giridih News: कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी व संचालन अंबिका बर्णवाल ने किया. मौके पर हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबूमनी सिंह, मीरा तिवारी, गौतम तिवारी, रूपेश सिंह, प्रमोद गिरि, बिपिन गिरि, थंभी यादव, प्रकाश पंडित, जितेंद्र राय, सुशील राय, जागेश्वर यादव, चेतू रजक, विश्वनाथ रजक, खागेश्वर रजक, बासुदेव पंडित, कैलाश गिरि आदि मौजूद थे.
वर्ष 2005 के पहले देवरी प्रखंड के किसी भी गांव में बिजली नहीं थी. पहली बार विधायक बनने के बाद देवरी व रानीडीह में पावर स्टेशन का निर्माण करवा कर देवरी के सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया. इससे शहरों के तर्ज पर गांव के लोगों को भी फ्रिज, एसी, कूलर, टीवी, पंखा आदि उपकरणों की सुविधा मिली. उक्त बातें जमुआ विधायक केदार हाजरा ने रविवार को देवरी प्रखंड के पांडेयडीह मोड़ (फतेहपुर) से मानसिंहटांड़ गांव तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण होने वाले सड़क के शिलान्यास के दौरान कही. कहा कि मानसिंहटांड़ के लिए सड़क नहीं रहने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों ने समस्या से अवगत करवाया, तो उन्होंने सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर आधारशिला रखी. कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रत्यनशील हैं. शिक्षा के क्षेत्र में देवरी में केवल दो उच्च विद्यालय था. वर्तमान समय में क्षेत्र में 11 उच्च विद्यालय स्वीकृति दिलवायी. इससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की परेशानी दूर हुई. पिछले 10 वर्षों से लोगों के बीच आपसी समरसता बनी हुई है. कहा कि उनके कार्यकाल में भेलवाघाटी में थाना, गुनियाथर में ओपी तथा चतरो में पुलिस पिकेट की स्थापना हुई. सोनरे, बढ़नेर, लोही, कारीपहरी, जवारी समेत अन्य नदियों पर पुल बना. बिहार की सीमा तक कई सड़कों का निर्माण करवाया, जिससे क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को आवागमन में सहूलियत हो रही है. पूर्व के वर्षों में शाम होते ही देवरी व चतरो बाजार बंद हो जाता था, लेकिन आज 10 बजे रात भी बाजार में ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी व संचालन अंबिका बर्णवाल ने किया. मौके पर हरियाडीह पंचायत के मुखिया बाबूमनी सिंह, मीरा तिवारी, गौतम तिवारी, रूपेश सिंह, प्रमोद गिरि, बिपिन गिरि, थंभी यादव, प्रकाश पंडित, जितेंद्र राय, सुशील राय, जागेश्वर यादव, चेतू रजक, विश्वनाथ रजक, खागेश्वर रजक, बासुदेव पंडित, कैलाश गिरि आदि मौजूद थे. इधर, भाजपा विधायक श्री हाजरा ने मेढ़ोचपरखो में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत झारो नदी पर पुल व चमरखो में रोड का शिलान्यास किया. इस योजना की लागत छह करोड़ है. कहा कि जमुआ विधानसभा क्षेत्र की जनता की सहूलियत के लिए लगातार विकास योजनाओं को धरातल पर उतारी जा रही है. पुल बनने से लोगों को सहूलियत होगी. जिप सदस्य संजय हाजरा, विरेन्द्र सिंह, प्रभु नारायण वर्मा, राम किशुन हाजरा, महेंद्र हाजरा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है