Giridih News: विधायक ने किया पांच सड़कों का शिलान्यास
Giridih News: विधायक श्री सिंह ने कहा कि पांच साल पूर्व सड़कों के निर्माण का काम रुक गया था. इसके बाद दो साल कोरोना महामारी में गुजर गया. कोरोना समाप्त होने के बाद विकास कार्य को गति मिली है. कहा कि डुमरडेली गांव एक टापू हुआ करता था, जहां आना-जाना मुश्किल था.
बगोदर प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पांच सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसका शिलान्यास बुधवार को बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने किया. सड़कें मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनेंगी. इसकी प्रकल्लित राशि पांच करोड़ है. मुंडरो से डुमरडेली, बेलगाय, तिरला से बड़की पहाड़ी तक, दीपचंद महतो के घर से जमुनिया नदी तक, गंधोनिया से सुंदरुटांड़ तक सड़क बनेगी. इस दौरान विधायक श्री सिंह ने कहा कि पांच साल पूर्व सड़कों के निर्माण का काम रुक गया था. इसके बाद दो साल कोरोना महामारी में गुजर गया. कोरोना समाप्त होने के बाद विकास कार्य को गति मिली है. कहा कि डुमरडेली गांव एक टापू हुआ करता था, जहां आना-जाना मुश्किल था. आप सभी के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की मरम्मत का काम किया जा रहा है. बगोदर प्रखंड के मुंडरो, अडवारा, तिरला, बेको में सड़क निर्माण होगा. सड़क का गुणवत्ता पूर्ण हो, इसका ध्यान भी स्थानीय लोगों को रखना हैं. कहा कि सड़क की तो स्वीकृति होती है, लेकिन निर्माण कार्य में ग्रामीणों का सहयोग भी मिलना जरूरी होता है, ताकि निर्माण समय पर पूरा हो सके. मौके पर परमेश्वर महतो, उप प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, गजेंद्र महतो, कुमोद यादव, पूनम महतो, मुखिया बंधन महतो, उमेश मंडल, पूरन कुमार महतो समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है