16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: केवल पांच शिक्षकों के भरोसे चल रहा है मॉडल विद्यालय

Giridih News: गावां प्रखंड स्थित माल्डा में संचालित मॉडल विद्यालय महज कागजी खानापूर्ति का साधन बनकर रह गया है. विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक लगभग 200 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है. 11वीं व 12वीं कक्षा में विज्ञान व कला में दर्जनों बच्चे नामांकित हैं. विद्यालय संचालन के लिए विशाल भवन का निर्माण विभागीय स्तर पर करवाया गया है. लेकिन शिक्षकों के अभाव में विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है.

इस समय दूसरे विद्यालय से एक पीजीटी शिक्षक समेत तीन सहायक अध्यापकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. विद्यालय में लगातार चोरी की घटनाओं को देखते हुए दो रात्रि प्रहरी की नियुक्ति की गयी है. विद्यालय में प्रधानाध्यापक का प्रभार भूदेव मोइती को दिया गया है. विद्यालय में लिपिक की नियुक्ति भी नहीं की गयी है. विद्यालय का सारा लेखा जोखा व विभागीय बैठक का कार्य प्रधानाध्यापक को ही करना पड़ता है. शिक्षकों की कमी के कारण यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. ग्यारहवीं व बारहवीं में कला में अध्ययन हेतु कुछ बच्चे आते हैं लेकिन विज्ञान की पढ़ाई हेतु शिक्षकों की उपलब्धता नहीं रहने के कारण बच्चे यहां नामांकन लेकर बाहर रहकर तैयारी कर रहे हैं. निर्धन छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. माल्डा के पूर्व मुखिया दिनेश पांडेय ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा लगातार यहां शिक्षक बहाली करने की मांग की जा रही है. विभाग को आवेदन भी दिया गया है लेकिन इस दिशा में पहल नहीं हो पाया है. प्रधानाध्यापक भूदेव माइति ने कहा कि वे प्लस टू उवि पिहरा में पदस्थापित है. यहां उनका प्रतिनियोजित किया गया है. कम शिक्षकों के बावजूद भी प्रतिदिन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है. इधर बीइइओ तितु लाल मंडल ने कहा कि विद्यालय में शिक्षकों का पदस्थापन नहीं होने से परेशानी हो रही है. फिलहाल दूसरे विद्यालय के शिक्षक को प्रतिनियोजित कर कक्षाओं का संचालन करवाया जा रहा है. शिक्षकों की उपलब्धता के बाद स्थिति में सुधार हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें