Loading election data...

Giridih News: लेवी वसूली के लिए दहशत फैलाने की योजना पर काम कर रहे थे नक्सली

Giridih News: पुलिस को यह भी सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा लेवी वसूलने के लिए दहशत फैलाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए नक्सली विध्वंसक कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें सीआरपीएफ को भी शामिल किया गया. टीम ने लेढ़वा गांव की उत्तर दिशा की ओर के जंगल में घेराबंदी की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 12:01 PM

भाकपा माओवादी संगठन के इनामी नक्सली लक्ष्मण राय को लंबी पूछताछ के बाद अंतत: गिरफ्तार कर लिया गया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई ठिकानों व बंकरों में छापेमारी कर तीन राइफल, भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्रियां बरामद की हैं. एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र के लेढ़वा गांव में इनामी नक्सली लक्ष्मण राय आया है और लगातार संगठन की मीटिंग कर रहा है. पुलिस को यह भी सूचना मिली कि नक्सलियों द्वारा लेवी वसूलने के लिए दहशत फैलाने की कोशिश की जायेगी. इसके लिए नक्सली विध्वंसक कार्रवाई की योजना बना रहे हैं. एसपी ने बताया कि सूचना मिलने पर एक विशेष टीम गठित की गयी, जिसमें सीआरपीएफ को भी शामिल किया गया. टीम ने लेढ़वा गांव की उत्तर दिशा की ओर के जंगल में घेराबंदी की. घेराबंदी देख लक्ष्मण राय जंगल की ओर भागने लगा. इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से एक राइफल भी बरामद की गयी. लंबी पूछताछ के बाद खुलासा हुआ कि वही एक लाख का इनामी नक्सली लक्ष्मण राय है.

बंकर से ये सामान किये गये बरामद : एसपी ने बताया कि पूछताछ में लक्ष्मण राय ने कई जानकारियां दीं. उसकी निशानदेही पर एक बंकर से भारी मात्रा में विस्फोटक व अन्य सामग्रियों के साथ तीन राइफल जब्त की. लकड़ी एवं लोहे की बनी हुई 12 बोर की दो राइफल, 303 बोर की एक राइफल, 7.62 बोर के 1418 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर की राइफल की गोली, एक एचपी कंपनी का कलर प्रिंटर, एक एचपी कंपनी का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटर, एक सफेद रंग का एचपी कंपनी का स्केनर, एक स्टेबलाइजर, एक 500 जीबी का हार्डडिस्क, एक सोनी कंपनी का आइपैड, एक ग्रे रंग का इर्न्वटर, एक लैपटॉप चार्जर, एक वायरलेस चार्जर, आठ एयरफोन, पंचिंग मशीन, एक मोबाइल, चार मोबाइल चार्जर समेत वर्दी, पिट्ठू, नक्सल साहित्य व अन्य सामग्रियां जब्त की गयीं.

रामदयाल महतो का करीबी है लक्ष्मण राय :

लक्ष्मण राय रामदयाल महतो का करीबी बताया जाता है. इसके खिलाफ नक्सली कांड से संबंधित कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक, पीरटांड़ थाना कांड संख्या-12/10, 32/10, 27/14 में उग्रवादी गतिविधियों के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं. बिरनी थाना में वर्ष 2009 में भादंवि की धारा 147, 148, 149, 302, 124ए भादंवि 27 आर्म्स एक्ट, 17/18 सीएलए एक्ट एवं यूपीए एक्ट के तहत मामला दर्ज है. इसके अलावा बगोदर, निमियाघाट, डुमरी और मुफस्सिल थाने में भी कई मामले दर्ज हैं.

विशेष टीम में ये अधिकारी थे शामिल :

डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम में सीआरपीएफ 154 बटालियन के टूआइसी दलजीत सिंह भाटी, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सह पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय कौशर अली, पुलिस निरीक्षक बलवंत सिंह, ओमप्रकाश, नाथू सिंह, पीरटांड़ के थाना प्रभारी गौतम कुमार, निमियाघाट के थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, डुमरी के थाना प्रभारी प्रिनन, मधुबन के थाना प्रभारी जगरनाथ पान, हरलाडीह ओपी के प्रभारी दीपक कुमार, जिला पुलिस के जवान व सीआरपीएफ के जवान भी शामिल थे. एसपी द्वारा गठित विशेष टीम पिछले कई दिनों से कार्रवाई में जुटी थी. हालांकि पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व ही लक्ष्मण राय को हिरासत में ले लिया था और उससे संगठन के साथ-साथ हथियारों की बाबत जानकारियां ले रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version