गिरिडीह. डुमरी और पीरटांड प्रखंड क्षेत्र में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. एक लंबे समय के बाद इस क्षेत्र में नक्सलियों ने की गतिविधियां देखी गई है. पोस्टरबाजी के माध्यम से नक्सलियों ने भूमि अधिग्रहण कानून रद्द करने की मांग की है. हालांकि इस क्षेत्र में जो भी पोस्टर देखे गये हैं उसमें झारखंड विधानसभा चुनाव के बहिष्कार को लेकर किसी भी तरह की बात सामने नहीं आई है यह पोस्टर बाजी डुमरी प्रखंड के नागाबाद भंडारो रोड में स्थित गुढ़ा मोड़ के पास की गई है नक्सलियों ने पोस्ट को सड़क पर चिपका दिया है ताकि हर आने जाने वाले लोगों की नजर उसपर पड़ सके. गुरहा मोड़ के पास कई स्थानों पर इस तरह की पोस्टरबाजी की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है