Loading election data...

Jharkhand News: सरिया की प्रभाती कोठी में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाते थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Jharkhand News: सरिया में एक कोठी है. प्रभाती कोठी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने इसकी नींव रखी थी. यहीं से वह अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन की रणनीति भी बनाते थे.

By Mithilesh Jha | June 9, 2024 3:55 AM
an image

Jharkhand News|सरिया (गिरिडीह), लक्ष्मी नारायण पांडेय : महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस का सरिया (हजारीबाग रोड) से काफी लगाव था. यहां की प्रभाती कोठी की नींव उन्होंने ही डाली थी. इसे नेता जी की कोठी के नाम से भी लोग जानते थे. उस भवन से इनकी काफी यादें जुड़ी हुई हैं.

Jharkhand के सरिया में अंग्रेजों के विरुद्ध रणनीति बनाते थे नेताजी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस सरिया को अपनी कर्मभूमि मानते हुए अंग्रेजों के विरुद्ध यहां रणनीति बनाते थे. फिरंगी हुकूमत के खिलाफ कई रणनीतियों की साक्षी रही इसी कोठी से वह 1940 में कांग्रेस के अधिवेशन में शामिल होने रामगढ़ गये थे.

सरिया में रहते थे नेताजी के बहनोई

बताया जाता है कि बंगाल विभाजन के बाद पश्चिम बंगाल से बंगाली परिवार के लोग तत्कालीन हजारीबाग जिला में अपना आशियाना बनाने लगे थे. ग्रैंड कोर्ड रेल मार्ग के बीच हजारीबाग रोड स्टेशन था, जिस कारण सरिया में बंगाली परिवारों ने मकान बनाने के लिए जमीन तलाशनी शुरू कर दी थी. सैकड़ों बंगाली परिवारों ने यहां अपनी आलीशान कोठी बनायी.

प्रभाती कोठी को खरीदने वाले ने बदल दिया आलीशन कोठी का स्वरूप. फोटो : प्रभात खबर

मकान बनाने वाले मजदूरों में शामिल हो गए थे सुभाष चंद्र बोस

स्थानीय लोगों की मानें तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बहन-बहनोई भी राजधनवार रोड सरिया में मकान बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवायी थी. यह वह दौर था जब अंग्रेजों के विरुद्ध नेताजी अभियान छेड़ चुके थे. फिरंगी हुकूमत बंदी बनाने के लिए उनकी तलाश कर रही थी. इधर, नेताजी बोस हुकूमत की नजर बचाकर अपने बहनोई के मकान बनाने में लगे मजदूरों में शामिल हो गये.

अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ रणनीतियों की साक्षी यह कोठी

प्रभाती कोठी की नींव में उन्होंने पांच ईंट रखी थी तथा चांदी के बेलचे से मिट्टी भरने की बात भी कही जाती है. इसी कोठी में कई बार अपने सहयोगियों के साथ रहकर अंग्रेजों के खिलाफ रणनीति बनायी थी. क्षेत्र में लोगों से मिलते थे. आजादी की लड़ाई को गति देते थे. 1920 ई से लेकर 1941 ई के बीच नेताजी का सरिया आना-जाना लगा रहता था. 1938 में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने वह यहीं से गये थे. उग्र क्रांतिकारी स्वभाव के कारण ब्रिटिश शासन को परेशान करने में वह कामयाब रहे.

श्रमिक राजनीति में भी रहे सक्रिय

बताया जाता है कि श्रमिक हितों के संरक्षण के लिए मजदूरों को एकजुट करने में इन्होंने सराहनीय भूमिका निभायी थी. सरिया में ही रहकर 1940 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 54 वें अधिवेशन के समांतर उन्होंने रामगढ़ में एक सम्मेलन आयोजित किया था. जानकार बताते हैं कि एक बार नेताजी अपने भतीजे डॉ शिशिर बोस के साथ ओडिशा से जीटी रोड होते हुए कार से सरिया पहुंचे थे.

कार का अब अवशष भी न रहा

कार में खराबी आ जाने के कारण उसे बगोदर में ही छोड़ देना पड़ा. अब उसका अवशेष भी नहीं रहा. बताया जाता है कि सुभाष चंद्र बोस के सरिया पहुंचने की खबर फिरंगियों को मिल चुकी थी. उन्हें घेर कर गिरफ्तार करने का प्रयास भी हुआ, जिसकी जानकारी उन्हें मिल चुकी थी. सुभाष चंद्र बोस छुपकर हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन आये. यहां रेलवे ट्रॉली की मदद से गोमो स्टेशन की ओर भाग निकले.

खरीदार ने कोठी की शक्ल बदल डाली

नेताजी की कोठी के नाम से जानी जाने वाली प्रभाती कोठी उनके परिजनों ने बेच दी. उस बंगले में नेताजी की कई तस्वीरें तथा उनकी लिखी डायरी होने की बात भी कही जाती है. अब उसके नामोनिशान नहीं बचे. खरीदार ने उक्त बंगले को खंडित कर अपनी दुकान बना ली है. नेताजी की बनायी प्रभाती कोठी का अवशेष आज भी मौजूद है. भले ही नेताजी की धरोहर सरिया में अब नहीं रही, परंतु उनके लगाव के कारण स्थानीय लोगों की मदद से बागोडीह मोड़ में उनकी प्रतिमा स्थापित की गयी है.

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल के स्पीकर रहे केसी बसु का बंगला रहा है झारखंड के सरिया की शान, कभी रहती थीं यहां देश-विदेश की हस्तियां

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बने एकमात्र पार्क से 36 लाख रुपए कमाता है रांची नगर निगम

रहस्य बने हुए हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन से जुड़े ये पहलू, ‘हिस्ट्री ऑफ INA’ के पन्नों में बंद है राज

1945 में दूसरी बार हुई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत, INA के मेजर रहे रांची के डॉ बीरेन रॉय की किताब में दावा

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पीछे निकल पड़े झारखंड के रणबांकुरे, आजादी के बड़े आंदोलन का हुआ था आगाज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोले- सुभाष चंद्र बोस ने जनमानस के गौरव को स्थापित किया

Exit mobile version