Loading election data...

Giridih News: जेएसएफसी गोदाम के बाहर खड़े ट्रक से चावल चोरी के 36 घंटे बाद भी नहीं हुई प्राथमिकी

Giridih News: बिरनी जेएसफसी गोदाम के बाहर बीते 11 सितंबर से एफसीआई गोदाम सरिया पीजी टू से उक्त मालवाहक ट्रक में 400 बैग यानी दो सौ क्विंटल चावल लोड कर 3 बजे शाम को बिरनी जेएसएफसी गोदाम पहुंचा हुआ था. लेकिन समय पर उक्त वाहन में लदा अनाज अनलोड नहीं किया गया था. बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इसमें से 10 क्विंटल यानी 20 बैग चावल की चोरी कर ली. ट्रक चालक का अशोक मंडल के अनुसार पांच अज्ञात चोर चावल लेकर भाग रहे थे. इसी बीच ट्रक चालक का की नींद खुली. हो-हल्ला करने पर चोर चावल को जैसे तैसे फेंककर भाग गए.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 11:14 PM

बिरनी प्रखंड मुख्यालय कैम्पस में बना जेएसएफ़सी गोदाम के पास गरीबों का चावल अनलोड कराने को लेकर खड़ी सीजी04जेबी4274 नंबर की मालवाहक ट्रक से अज्ञात चोरों के द्वारा लगभग 10 क्विंटल चावल चोरी होने के बाद 36 घंटे बाद भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने बताया कि आवेदन नहीं मिलने के कारण अब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.बता दें कि कि बिरनी जेएसफसी गोदाम के बाहर बीते 11 सितंबर से एफसीआई गोदाम सरिया पीजी टू से उक्त मालवाहक ट्रक में 400 बैग यानी दो सौ क्विंटल चावल लोड कर 3 बजे शाम को बिरनी जेएसएफसी गोदाम पहुंचा हुआ था. लेकिन समय पर उक्त वाहन में लदा अनाज अनलोड नहीं किया गया था. बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने इसमें से 10 क्विंटल यानी 20 बैग चावल की चोरी कर ली. ट्रक चालक का अशोक मंडल के अनुसार पांच अज्ञात चोर चावल लेकर भाग रहे थे. इसी बीच ट्रक चालक का की नींद खुली. हो-हल्ला करने पर चोर चावल को जैसे तैसे फेंककर भाग गए. घटना की सूचना वाहन चालक ने अपने वाहन मालिक सुशील मंडल व प्रदीप मंडल व मजदूर मेठ सीतराम तुरी को दी थी. सुबह होने के बाद बिरनी पुलिस व बीडीओ सुनील वर्मा, प्रमुख रामू बैठा को सूचना दी गयी. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए बीडीओ के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहकर जिला मीटिंग के लिए निकल गए थे. जबकि प्रभारी एजीएम देवेन्द्र ने कहा था कि यह हमारे गोदाम से चोरी नहीं हुई है. यह मामला वाहन मालिक व चालक का है. वे लोग थाना में आवेदन दें. वहीं वाहन मालिक ने कहा था कि मुझे प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाना है. सिर्फ एक सन्हा दर्ज करवाना है. इसपर थाना प्रभारी ने कहा था कि यह तो सरकारी चावल हो गया है. इस मामले में बीडीओ के आवेदन पर ही कुछ किया जाएगा. इस संबंध में बीडीओ को फोन पर उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. जबकि प्रभारी एजीएम ने कहा कि बीडीओ के द्वारा सन्हा दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि अब तक मुझे किसी तरह का आवेदन नहीं मिला है.

डोर स्टेप डिलेवरी के संवेदक को ब्लैकलिस्ट करने की मांग

बिरनी. बिरनी बीडीओ सह प्रभारी एमओ सुनील कुमार वर्मा, प्रमुख रामू बैठा, एजीएम देवेंद्र मंडल ने संयुक्त हस्ताक्षर कर बिरनी के डोर टू स्टेप डिलीवरी (डीएसडी) को ब्लैक लिस्ट करने की मांग की है. बताया कि बीते 11 सितंबर 2024 को गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा है कि बिरनी के डोर टू स्टेप डिलीवरी के संवेदक के द्वारा बीते 11 सितंबर से जेएफएससी गोदाम को वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया. साथ ही उक्त परिवहन अभिकर्ता के द्वारा निविदा के अनुकूल वाहन नहीं दिया जाता है. कभी 4 तो कभी 5 वाहन ही उपलब्ध कराया जाता है. कहा है कि उक्त अभिकर्ता को बार-बार वाहन उपलब्ध कराने की बात कहने के बावजूद उसके द्वारा रुचि नहीं रखता है. इस संबंध में पूर्व में भी डीएसओ को पत्रांक 965 दिनांक 31 अगस्त 024 को पत्र भेजकर शिकायत किया गया है. बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ है. इसके कारण गोदाम से डीलरों के दुकानों तक अनाज को डिस्पैच करने में काफी दिक्कत हो रही है. इतना ही नहीं, जन वितरण प्रणाली दुकान तक समय पर अनाज नहीं पहुंचने से अनाज लैप्स होने की प्रबल संभावना प्रतीत हो रही है. इन सब बातों को देखते हुए डीएसडी को ब्लैक लिस्टेड किया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version