Loading election data...

GIridih News: गोगो दीदी योजना के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं : सहायक निदेशक

GIridih News: सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने गोगो दीदी योजना को लेकर एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम से 21 सौ रुपया प्रति महिला को लाभ देने के लिए आवेदन प्रपत्र भरवाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 11:09 PM

सामाजिक सुरक्षा विभाग के सहायक निदेशक कौशिक अप्पू ने गोगो दीदी योजना को लेकर एक पत्र जारी किया है. जारी पत्र में कहा गया है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों के द्वारा गोगो दीदी योजना के नाम से 21 सौ रुपया प्रति महिला को लाभ देने हेतु आवेदन प्रपत्र भरवाया जा रहा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से लोगों को सूचित किया है कि वर्तमान में सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत गिरिडीह जिला में गोगो दीदी योजना के नाम से कोई भी योजना संचालित नहीं है और ना ही प्रशासन द्वारा कोई आवेदन प्रपत्र जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से लोगों से अनुरोध किया गया है कि ऐसे भ्रामक विज्ञापन से सावधान रहें.

भाजपा के कार्यकर्ता गोगो दीदी योजना का भरवा रहे हैं फॉर्म

भाजपा महिलाओं से गोगो दीदी योजना से संबंधित फॉर्म भरवा रही है. जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए फॉर्म उपलब्ध कराया गया है. इस फॉर्म में संबंधित महिला, उनका पता और मोबाइल नंबर भरा जा रहा है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि राज्य में उनकी सरकार बनने पर इस योजना के तहत महिलाओं को प्रत्येक माह 21 सौ रुपये दिये जायेंगे. बताया गया कि जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र के लिए 50-50 हजार फॉर्म आया है. इन फॉर्मों को पंचायत व बूथ स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया गया है. कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया है कि महिलाओं से इसे भरवाकर जिला कार्यालय में जमा करें. इसके बाद इसे प्रदेश कार्यालय में जमा किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक इसके लिए प्रभारी भी मनोनीत किया गया है.

फॉर्म भरवाकर फर्जीवाड़ा कर रही है भाजपा : झामुमो

झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि भाजपा गोगो दीदी योजना के नाम से फॉर्म भरवाकर फर्जीवाड़ा कर रही है. इस तरह का फॉर्म भरकर जनता को बरगलाने और भ्रम फैलाने का काम किया जा रहा है. कहा कि किसी भी राजनीतिक दल को लालच देकर निबंधन करने का अधिकार नहीं है. हेमंत सोरेन की सरकार की उपलब्धियों से भाजपा घबरा गयी है. इसलिए प्रलोभन दे रही है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग किया कि इस तरह का प्रलोभन देने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाये. श्री सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने 15 लाख रुपये जनता के खाता में भेजने, पीएम आवास देने की बात, एमएसपी लागू करने, काला धन वापस लाने की बात कही थी, लेकिन ये सब सिर्फ जुमला साबित हुए. है. कहा कि भाजपा दिवास्वप्न देख रही है.

भाजपा की गोगो दीदी योजना की घोषणा से घबरा गयी है राज्य सरकार : भाजपा

भाजपा के प्रदेश मंत्री दिलीप वर्मा ने कहा कि भाजपा द्वारा जारी घोषणा पत्र में शामिल गोगो-दीदी योजना महिलाओं को सशक्त करेगी. भाजपा ने पांच अक्टूबर को पंच प्रण जारी किया है. इसके तहत गोगो योजना में महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह देने की घोषणा की गयी. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की माताओं-बहनों की चिंता है. भाजपा के नेतृत्व में देश में महिलाएं सशक्त हुई हैं. अब चंद दिनों में चुनाव है. सभी दल के लोग घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. भाजपा ने भी जारी किया है. भाजपा की घोषणा पत्र से राज्य सरकार घबरा गयी है. इसलिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत ने कहा कि राज्य सरकार भाजपा द्वारा प्रस्तावित गोगो दीदी योजना से घबरायी हुई है. सरकार मंईयां सम्मान योजना लाकर महिलाओं से सहानुभूति लेना चाह रही थी. सरकार के इशारे पर गिरिडीह के सामाजिक सुरक्षा विभाग के एक अधिकारी ने फरमान जारी किया है. इसका मकसद इस योजना को जनता के बीच ले जाने से रोकना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version