Giridih News: भाड़ा नहीं देने पर अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
Giridih News: गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के भवन में किराए पर दुकान चला रहे दुकानदार के द्वारा भाड़ा नहीं दिए जाने और दुकान को किसी अन्य के हाथों किराए पर दे देने के विरोध में सोमवार को अधिवक्ताओं ने जमकर हंगामा किया.
बता दें कि संघ भवन के कुछ हिस्से में निर्मित दुकान में कई किरायेदार अपनी दुकान चलाते हैं. ऐसे ही एक किरायेदार की मौत हो जाने के बाद उसके परिजनों ने संघ से आग्रह किया कि उनके पिता के स्थान पर उन्हें दुकान चलाने की अनुमति दी जाये. अधिवक्ताओं ने उन्हें दुकान चलाने की अनुमति दे दी. लेकिन वे लोग पिछले कई सालों से दुकान का भाड़ा भी नहीं दे रहे हैं. बाद में पता चला कि उन लोगों ने किसी अन्य व्यक्ति के दुकान किराये दे दी है. नियमानुसार ऐसा करना गलत है. मामले की सूचना अधिवक्ताओं ने जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत को दी. उनके निर्देश पर संघ के कर्मचारियों ने वहां ताला लगा दिया. इस बीच वहां जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश साहय भी पहुंचे और वस्तु स्थिति की जानकारी ली. बहरहाल महासचिव अधिवक्ताओं के मांग को देखते हुए फिलहाल दुकान में ताला लगा दिया और किरायेदार को सूचित किया कि आकर बताएं कि किस परिस्थिति में उन्होंने इतने लंबे समय तक किराया बाकी रखा है. और नियमों के विरूद्ध जाकर दुकान को किसी अन्य व्यक्ति को किराए पर क्यों दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है