10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News: डीलर के निधन के बाद से नहीं मिल रहा राशन, 150 कार्डधारी परेशान

Giridih News: गोलगो पंचायत के रंगामाटी गांव के डीलर छोटु मुर्मू के निधन के बाद 150 से अधिक कार्डधारियों को नवंबर माह का राशन नहीं मिल पाया है. राशन नहीं मिलने से कार्डधारियों की परेशानी बढ़ गई है. राशन कब मिलेगा इसका भी कोई अता-पता विभाग के पास नहीं है.

ऐसे में परेशान कार्डधारियों ने वरीय अधिकारियों से हस्तक्षेप की मांग की है. कार्डधारियों के अनुसार नवंबर माह बीत चुका है. सभी डीलर अपने अपने कार्डधारियों के बीच राशन का वितरण संपन्न कर चुके हैं. दिसंबर माह का राशन का वितरण शुरू हो चुका है, लेकिन रांगामाटी गांव के कार्डधारियों को नवंबर माह का ही राशन अबतक नहीं मिल पाया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीलर छोटू मुर्मू का निधन अक्तूबर माह में हो गया था. उन्होंने अक्तूबर माह का अनाज वितरण किया, लेकिन उस माह में भी कई कार्डधारियों को राशन नहीं मिल पाया. अब नवंबर माह का अनाज नहीं मिल पा रहा है. डीलर के निधन के बाद उसके कार्डधारियों को अन्य डीलर के पास टैग नहीं किया गया है. इस वजह से कार्डधारियों के समक्ष परेशानी बढ़ रही है. अनाज नहीं मिलने से कार्डधारी बाजार से राशन खरीदने को विवश हैं. कार्डधारी छोटकी देवी, बंधु किस्कू, बड़की देवी, मलोती हांसदा, कंचन किस्कू, सीतामुनी देवी सहित अन्य का कहना है कि नवंबर माह बीत जाने के बाद भी अनाज का वितरण नहीं किया गया है. जबकि अन्य डीलर दिसंबर माह का अनाज वितरण शुरू कर दिये हैं. इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि से संपर्क स्थापित करने के बाद विभाग को इसकी जानकारी दी गयी. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी जानकारी दिये जाने के बाद भी अबतक अनाज का वितरण नहीं कराया जा सका है. ऐसे में गरीब कार्डधारियों के समक्ष खाद्यान्न की समस्या उत्पन्न हो गयी है.

क्या कहते हैं एमओ

इधर एमओ सुनील बास्के का कहना है कि रांगामाटी गांव के डीलर के निधन की जानकारी जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दे दी गयी है. उक्त डीलर के कार्डधारियों का राशन अन्य डीलर के पास टैग करने का अनुरोध पत्र भी विभाग को सौंपा गया है. लेकिन अब तक जिला से किसी अन्य डीलर के पास कार्डधारियों को टैग नहीं किया गया है. इस कारण अनाज का वितरण संभव नहीं हो पा रहा है. कहा कि दूसरे डीलर के पास टैग होने के बाद ही अनाज का वितरण संभव है. इधर जिला आपूर्ति कार्यालय की निष्क्रियता का खामियाजा गरीब कार्डधारियों को भुगतना पड़ रहा है जिससे कार्डधारियों में आक्रोश भड़क रहा है. कार्डधारियों ने इस मामले को गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के पास रखने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें