बताया जाता है कि रविवार को वृद्ध महिला सोकर काफी समय तक घर के अंदर से बाहर नहीं निकली तो ग्रामीणों ने काफी देर बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस पदाधिकारी संतोष दुबे पुलिस बल के साथ व उप प्रमुख शेखर शरण दास पहुंचे. ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने ग्रामीणों ने सहयोग से वृद्ध महिला के घर का दरवाजा खोला. घर के अंदर महिला पूरी तरह जलकर मृत पायी गयी. घटना की सूचना पुलिस ने मृतक की बहू टेकनी देवी को दूरभाष पर दी. सूचना पाकर मृतका की बहू कोडरमा से मनकडीहा पहुंची. मृतका का बेटा मुंबई में है. बहू के पहुंचने पर पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ओपी प्रभारी प्रकाश रंजन ने कहा कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है