बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार दो लोग गिरिडीह से डुमरी की ओर जा रहे थे. इसी बीच किसी अज्ञात वाहन द्वारा चकमा दिए जाने के बाद सड़क किनारे डिवाइडर से जा टकराया. इस दुर्घटना में बाइक सवार खुखरा थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ निवासी नारायण कोल्ह व राजेश कोल्ह घायल हो गये. दोनों घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में नारायण कोल्ह की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है